Breaking
घरों पर पथराव, मजहबी नारेबाजी; जानें कैसे नागपुर में भड़की हिंसाहर्षोल्लास से मनाई गई होली, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदाहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में होली के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग, हुए घायलभारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगी
Breaking Newsअर्ली बिज़नेसराष्ट्रीय

बैंक अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए दे रहे हैं तरह-तरह के प्रलोभन, जानिए पूरी खबर

BANKING: देश की चौपट अर्थव्यवस्था और खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए बैंकों से ग्राहकों की दूरी स्वाभाविक है बेरोजगारी और मंदी की हालत में लोग अपने पुराने लोन ही चुकता नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में नए लोन के बारे में सोचना दूर की बात है इन्हीं सब के मद्देनजर बैंकों ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन देना शुरू किए हैं। पंजाब नेशनल बैंक ने रेपो रेट पर आधारित ब्याज दरों को घटा दिया है. बैंक ने ब्याज दरों को 6.80 फीसदी से घटाकर 6.55 फीसदी कर दिया है. बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नई दरें 17 सितंबर यानी शुक्रवार से लागू हो गई है.

दशहरा और दिवाली से पहले कई बैंक ब्याज दरें घटा रहे हैं. SBI के बाद अब PNB ने भी यहीं फैसला लिया है. शुक्रवार से रेपो रेट पर आधारित लोन की ब्याज दरें घटकर 6.55 फीसदी पर आ गई है. इससे ग्राहकों को बड़ा फायदा मिलेगा. होम लोन की EMI 0.25 फीसदी तक कम हो जाएगी.RBI के कहने पर कई बैंकों ने अपने होम लोन को रेपो रेट से जोड़ना शुरू कर दिया है. इस कदम से कर्ज लेने वाले ग्राहकों (बॉरोअर) को रेपो रेट घटने पर फायदा तुरंत मिलता है. रेपो रेट वह दर है, जिस पर बैंक आरबीआई से उधार लेते हैं.

पीएनबी ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा

दशहरा और दिवाली से पहले कई बैंक ब्याज दरें घटा रहे हैं. SBI के बाद अब PNB ने भी यहीं फैसला लिया है. शुक्रवार से रेपो रेट पर आधारित लोन की ब्याज दरें घटकर 6.55 फीसदी पर आ गई है. इससे ग्राहकों को बड़ा फायदा मिलेगा. होम लोन की EMI 0.25 फीसदी तक कम हो जाएगी.

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई फेस्टिव लोन ऑफर के तहत प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है. एसबीआई (SBI) ने लोन की ब्याज दरें 0.05 फीसदी की कटौती का ऐलान किया था. अब एसबीआई की नई ब्याज दरें 7.45 फीसदी हो गई हैं. इसके अलावा बैंक ने लेंडिंग रेट (PLR) में भी 5 आधार बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान किया है, जिसके बाद ये 12.20 फीसदी हो जाएगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने भी होम लोन और ऑटो लोन पर 25 बेसिस प्वाइंट (0.25 फीसदी) की कटौती की है. इसके बाद होम लोन 6.75 फीसदी और ऑटो लोन 8 फीसदी पर ऑफर किया ‌‌‌‌‌‌‌जाएगा. बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसके अलावा होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में पूरी तरह छूट दे दी है.

प्राइवेट सेक्ट के बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कटौती की है. बैंक अब 6.50 फीसदी की दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहा है. इस दर पर होम लोन, त्योहारों के दौरान की पेशकश है और केवल दो महीने के लिए 8 नवंबर तक उपलब्ध होगी. इस घटी दर पर लोन वेतनभोगी वर्ग से आने वाले हाईएस्ट क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button