Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
Newsस्पोर्ट्स

BCCI ने लिया अहम फैसला, अनिल कुंबले की जिम्मेदारी आई गांगुली के कांधों पर ।

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अध्यक्ष सौरव गांगुली के कंधों पर डाला अतिरिक्त पदभार, दादा को आईसीसी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को आईसीसी की क्रिकेट समिति का चैयरमैन बनाया गया है. العب بلاك جاك اون لاين वह हमवतन अनिल कुंबले का स्थान लेंगे, जो नौ सालों तक इस पद पर रहे.

अनिल कुंबले के पद पर नौ साल पूरे करने के बाद गांगुली को ICC की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. गांगुली को समिति में पर्यवेक्षक के पद से प्रोमोट किया गया है. क्रिकेट समिति खेल की परिस्थितियों और नियमों की देखरेख करती है.

सौरव गांगुली का शुमार भारत के सबसे सफल कप्तानों में किया जाता है. गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर जोरदार आगाज किया था. उन्होंने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की. गांगुली ने टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जो देश ही नहीं, बल्कि देश के बाहर भी जीतना जानती थी.

बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज सौरव गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैचों में 42. لعب لربح المال 17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, 311 वनडे मैचों में उन्होंने 41. قواعد لعبة بلاك جاك 02 की औसत से 11363 रन बनाए. जिनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button