Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
Newsअर्ली बिज़नेस

बीएसएनएल दे रहा 29 रुपये की सबसे कम कीमत वाला प्रीपेड प्लान ऑफर।

टेलीकॉम कंपनियां जैसे Airtel और Vodafone-Idea (Vi) ने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। 25 और 26 नवंबर से ये नए प्रीपेड प्लान सभी सर्किल में लागू होने वाले हैं, यानि आज और कल आपको Airtel और Vodafone Idea के प्रीपेड प्लांस की नई कीमत पता चल जाने वाली है, आज यानि 25 नवंबर को वोडाफ़ोन के कुछ प्रीपेड रिचार्ज प्लांस पुरानी कीमत के स्थान पर नई कीमत में मिलना शुरू हो जाने वाला हैं, इसके अलावा कल यानि 26 नवंबर से आपको एयरटेल (Airtel) के टैरिफ प्लांस (Plans) की कीमत में बढ़ोतरी नजर आने वाली है।एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन- आइडिया एंट्री लेवल प्रीपेड (Prepaid) पैक अब 99 रुपये से शुरू होंगे। इन टेलीकॉम कंपनियों के एक साल की वैलिडिटी वाले प्लान्स की कीमतें भी बढ़ गई हैं।
हालांकि इसके अलावा आपको बात देते है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर्स को अलग-अलग कीमतों के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) ऑफर करती है। हालाँकि अब बहुत कम लोग इस टेलीकॉम कंपनी के उपयोगकर्ता हैं, ऐसा भी कहा जा सकता है कि एयरटेल (Airtel)-जियो (Jio)-Vi के सामने BSNL का क्रेज काफी कम है। लेकिन जब बात आती है सस्ते प्लांस (Plans) कि तो आपको बात देते हैं कि अब आपको BSNL की ओर से एक बेहद ही सस्ता प्लान (Plan) जो बाजार में काफी समय से मौजूद है, काफी पसंद आ सकता है। जहां दो बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपैड (Prepaid) प्लांस (Plans) की कीमत में इजाफे की घोषणा कर दी है, नई कीमतें बस लागू ही होने वाली हैं, कह सकते हैं कि हो चुकी हैं। वहाँ बीएसएनएल (BSNL) अभी भी कम कीमतों पर ग्राहको डेटा और टॉकटाइम लाभ दे रहा है। बीएसएनएल (BSNL) 29 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) ऑफर करता है। ताकि उपयोगकर्ता कम कीमत पर डेटा का लाभ उठा सकें। Reliance Jio, Vodafone-Idea, Vi, Airtel में से किसी ने भी कभी इतनी कम कीमत पर प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश नहीं किया है। आइए अब जानते है कि आखिर आपको आपको BSNL के इस बेहद सस्ते रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में क्या मिल रहा है।

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button