बजट 2025: 12 लाख तक की सालाना इनकम पर नहीं देना होगा कोई टैक्स

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान 12 लाख रुपये तक की आमदनी को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है. इसे टैक्सपेयर्स के लिए अब तक की सबसे बड़ी राहत मानी जा रही है. न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर जीरो इनकम टैक्स देना होगा. उन्होंने कहा कि सभी टैक्सपेयर्स को फायदा पहुंचाने के लिए स्लैब और दरों में बदलाव किया जा रहा है. हालांकि आप अभी ओल्ड टैक्स रिजीम और न्यू टैक्स रिजीम में से किसी एक को सिलेक्ट कर सकते हैं.
12 लाख रुपये तक की आमदनी पर टैक्स छूट को लेकर अभी भी कई लोग कंफ्यूज हैं. दरअसल, सरकार की तरफ से न्यू टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख की आमदनी पर जीरो टैक्स लगाने का ऐलान किया है. पहले यह लिमिट 7 लाख रुपये की थी. यानी वित्त मंत्री ने इसे एक ही झटके में पांच लाख रुपये बढ़ा दिया है. इससे 12 लाख रुपये तक की आमदनी वालों को करीब 80 हजार रुपये सालाना का फायदा होगा. इसी तरह 12 से 16 लाख रुपये तक की आमदनी वालों को इससे सालाना करीब 1.4 लाख रुपये की बचत होगी.