Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
Newsअंतर्राष्ट्रीय

तीसरे विश्व युद्ध के लिए चीन पूरी तरह तैयार,दुनिया को बढ़ा खतरा |

दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध का खतरा बढ़ गया है। चीन की नई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि चीन का नया एयरक्राफ्ट कैरियर लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसे बीजिंग की अमेरिका पर हावी होने वाली योजना के तहत लॉन्च किया जाने वाला है। इन तस्वीरों को सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज द्वारा लिया गया है।

इसमें देखा जा सकता है कि शंघाई शिपयार्ड में नए टाइप 003 कैरियर को तैयार किया जा रहा है। इन तस्वीरों से ये तो स्पष्ट रूप से जाहिर होता है कि चीन एक विध्वंसक जहाज बना रहा है। हालांकि अभी इसका कंस्ट्रक्शन किया जा रहा है। लेकिन ये इस बात को भी दिखाता है कि चीन दुनिया की सोच से पहले ही इस एयरक्राफ्ट कैरियर (china aircraft carrier) को लॉन्च कर सकता है। तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि 330 मीटर लंबी पतवार पर काम पूरा किया जा चुका है। फ्लाइट डेक का काम भी पूरा हो चुका है और कंट्रोल-टॉवर को फिट किया जा रहा है। इस बात की भी जानकारी दी गई है कि एयरक्राफ्ट कैरियर में तीन विशाल कैटापोल्ट भी हैं, जिनके जरिए विमान हवा में लॉन्च कर सके।

तस्वीरों से इस बात की भी पुष्टि होती है कि एयरक्राफ्ट कैरियर को डेक के बीच में ट्रांसफर करने के लिए हथियार, रडार और लिफ्ट जैसे कुछ उपकरणों पर काम पूरा हो चुका है। रिपोट्र्स में कहा गया है कि मौजूदा जानकारी और शिपयार्ड में देखी गई प्रगति के आधार पर इस बात का अनुमान लगाया गया है कि टाइप 003 कैरियर लगभग तीन से छह महीनों में लॉन्च हो सकता है। टाइप 003 चीन का तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर है। इससे पहले के कैरियर लिओनिंग (टाइप 001) और शेडोंग (टाइप 002) थे। शीत युद्ध के दौर में सोवियत यूनियन द्वारा इनका निर्माण किया गया था और चीन ने इनका इस्तेमाल अपने कैरियर स्ट्राइक ग्रुप टीमों को ट्रेंड करने के लिए किया।

टाइप 003 के आंतरिक कार्यों को सितंबर और अक्टूबर के महीनों के बीच पूरा किया गया है। टाइप 003 पर कैटापोल्ट को शामिल करना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) नेवी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। कैटापल्ट असिस्टेड टेक-ऑफ अरेस्ट रिकवरी सिस्टम का मतलब है कि टाइप 003 अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में एक बड़े विमान ऑपरेट कर सकता है।

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button