Breaking
अमेरिका की धमकियों के बावजूद रूस से तेल व्यापार जारी रखेगा भारतओवल टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबरट्रंप ने लगाया भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ, कहा टैरिफ अमेरिका को फिर से महान और समृद्ध बना रहाIAS संजय प्रसाद सीएम योगी के क्यों हैं इतने विश्वासपात्र ,जाने कौन सी बड़ी जिम्मेदारी मिली?एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 4थे टेस्ट में अंशुल कंबोज का डेब्यू, बने भारत के 318वे टेस्ट प्लेयरमानसून सत्र के तीसरे दिन भी जारी रहा हंगामा, लोकसभा में राष्ट्रीय खेल शासन बिल पेशउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लिया अचानक इस्तीफाAxiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजन
राज्य

आशा बहनों को मिला CM योगी की तरफ से स्मार्टफोन का गिफ्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (lucknow) में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ‘आशा बहनों’ को स्मार्ट फोन वितरण (Smart Phone) अभियान का शुभारंभ किया. शुक्रवार को सीएम ने राज्य में कोविड नियंत्रण प्रयासों में आशा कार्यकर्ताओं के महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें स्मार्टफोन वितरित किया. इस दौरान सीएम ने मंच पर से कुछ आशा बहनों को स्मार्ट फोन भी दिए. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से हम यहां पर 80,000 आशा बहनों को प्रदेश में स्मार्टफोन वितरण की कार्रवाई के साथ जोड़ रहे हैं. बाकी बचे और 80 हजार को हम दूसरे चरण में स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने की कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने आशाओं को 500 रुपये अतिरिक्त प्रतिमाह मानदेय देने का आदेश दिया है.

सीएम ने कहा कि आशा बहनों को हमेशा से शिकायत रहती थी कि उनके पास ऐसा कोई साधान नहीं था, जिससे वो अपने उपलब्धियों को दिखा सकें या तमाम ऐसे कागजात होते हैं, जिन्हें हमें एक जगह इकठ्ठा करने से निजात मिल सके. ऐसे में राज्य सरकार (UP Government) और केंद्र सरकार (Central Government) के प्रयास से हम यहां 80,000 आशा बहनों को प्रदेश में स्मार्टफोन वितरण की कार्रवाई के साथ जोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन से उनकी सभी समस्या दूर होगी. شرح لعبة الروليت साथ ही जो काम वो अभी तक पेपर पर करती थी, उन सभी कार्यों को अब अपने मोबाइल से ही कर पाएंगी. ऐसे में समय की भी बचत होगी और सभी रिकार्ड मोबाइल में सेव भी रहेंगे. साथ ही अपने काम को वो ऑनलाइन अपलोड भी कर देंगी. जिससे उन्हें समय से मानदेय (Salary) भी मिल जाएगा.

कार्यक्रम में सीएम ने प्रदेश की सभी आशा बहनों को बधाई दी. لعب لربح المال आगे उन्होंने कहा कि स्वास्थ की सुविधा को सबसे निचले पायदान पर बैठाने की सबसे महत्वपूर्ण इकाई आशा बहन ही हैं. قوانين البوكر कोरोना के समय में जब पूरा देश और पूरी दुनिया एक प्रकार से तबाह से थी, उन स्थितियों में डोर-टू-डोर लोगों की स्क्रीनिंग करना, मेडिसन देना, कोविड टेस्ट करना. ये सभी काम हर जिलों में, गांव में आशा बहन ही बड़ी मजबूती के साथ करती थी.

प्रदेश में वर्तमान समय में गांव के इलाकों में 1 लाख 56 हजार आशा बहनें हैं. शहरी क्षेत्र में 7000 से अधिक आशा बहनें हैं. ये सभी महिलाएं जिस मेहनत के साथ काम करती हैं. उन सभी का सीएम ने धन्यवाद किया. सीएम ने कहा कि स्मार्टफोन वितरण का ये अभियान आशा बहनों को और सशक्त करने में मदद करेगा.

Related Articles

Back to top button