Breaking
Early News Hindi Daily E-Paper 12 January 2026Early News Hindi Daily E-Paper 11 January 2026बंगालःTMC की चुनाव कैम्पेन हैंडल करने वाली संस्था I-Pac पर ED की छापेमारी,ममता भी पहुँचीEarly News Hindi Daily E-Paper 8 January 2026उत्तर प्रदेश एसआईआर: मसौदा मतदाता सूची जारी, कटे 2 करोड़ 89 लाख नामसंगीतकार ए.आर रहमान का जन्मदिन, जानें कैसे उन्होंने पाई थी ग्लोबल पहचानवेनेज़ुएला में अमेरिकी कार्रवाई में क्यूबा के 32 अधिकारी मारे गएसुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से किया इनकार, 5 अन्य को बेलनववर्ष और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस-केंद्रीय एजेंसियां ​​रखेंगी दिल्ली पर पैनी नज़रसीएम योगी के निर्देश पर 2026 में आवास विकास की छोटे शहरों के लिए भी आवासीय योजनाएँ
उत्तर प्रदेशएजुकेशन

लॉफिडूसी संस्था एवं SMS लखनऊ ने गरीबों में कम्बल,भोजन का वितरण किया

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।

लखनऊ।  लॉफिडूसी संस्था एवं स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साईंसेज, लखनऊ ने गरीबों में कम्बल, भोजन, उपहारों का वितरण किया
दिनांक 25 दिसम्बर, 2024 को लॉफिडूसी संस्था ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साईंसेज, लखनऊ के सहयोग से गरीबों में कम्बल, भोजन, खिलौने एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया।
जाड़े की ठिठुरन को ध्यान में रखते हुए लॉफिडूसी संस्था ने किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के करीब सड़क के किनारे सर्दी से पीडित गरीबों के मध्य कम्बलों एवं भोजन का वितरण किया। इसी क्रम में क्रिसमस के उपलक्ष्य में गरीब बच्चों हेतु उपहार, खिलौने एवं ऊनी वस्त्रों का वितरण भी चौक चौराहे एवं इसके आसपास के क्षेत्र में किया। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 1600 गरीब लोग लाभान्वित हुए। सभी लाभान्वितों ने लॉफिडूसी संस्था का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का आरम्भ प्रातः 6.00 बजे आरम्भ हुआ। संस्था के अध्यक्ष श्री यश सेंगर ने बताया कि संस्था सतत् गरीबों के हित में इस प्रकार के कार्यक्रम करती रहती है। आने वाले समय में इस प्रकार के कार्यक्रम पूर्व में ही सुनियोजित हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्था न केवल मानव हित अपितु पशुहित में भी कार्य कर रही है। लॉफिडूसी संस्था के अन्य वालेन्टियर्स श्री अर्जुन प्रताप सिंह, श्री अमय झा, श्री विशेष गिहानी एवं सुश्री आकृति यादव ने उपरोक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
एस.एम.एस. लखनऊ ने लॉफिडूसी संस्था के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ-साथ उपरोक्त कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाईयां दी। साथ ही साथ उन्होंने भविष्य में भी ऐसे पवित्र कार्यक्रमों हेतु सहयोग प्रदान करने की सहमति दी।

Related Articles

Back to top button