Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
स्पोर्ट्स

रवि शास्त्री की जगह लेंगे पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ।

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बना दिया गया है. बुधवार को क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने राहुल द्रविड़ को सर्वसम्मति से हेड कोच चुना.राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होगा और अब टीम द्रविड़ के मार्गदर्शन में आगे बढ़ेगी. भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से राहुल द्रविड़ अपना कोचिंग कार्यकाल शुरू करेंगे.

टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा कि इस पद का मिलना उनके लिए सम्मान की बात है और वो इस भूमिका के लिए तैयार हैं. राहुल द्रविड़ बोले, ‘मेरे लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनना बेहद सम्मान की बात है और मैं जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हूं. रवि शास्त्री की अगुवाई में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे उम्मीद है कि मैं टीम को आगे लेकर जाऊंगा. मैंने ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ एनसीए, अंडर-19 और इंडिया ए में काम किया है. मैं जानता हूं कि सभी खिलाड़ियों के अंदर जज्बा है और वो हर दिन खुद में सुधार करना चाहते हैं. अगले दो सालों में कई बड़े टूर्नामेंट आ रहे हैं और हमारा लक्ष्य वहां बेहतरीन प्रदर्शन करना है.’

राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने पर क्या बोले सौरव गांगुली?

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने नए हेड कोच राहुल द्रविड़ का स्वागत किया. गांगुली ने कहा, ‘द्रविड़ का बतौर हेड कोच स्वागत है. राहुल खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भी भारतीय क्रिकेट की सेवा की है. राहुल द्रविड़ ने कई युवा खिलाड़ियों को एनसीए में तैयार किया जो कि आज टीम इंडिया के लिे खेल रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि द्रविड़ अपने कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे.’

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि टीम इंडिया के हेड कोच के लिए राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई दूसरा नहीं हो सकता. जय शाह ने कहा, ‘अगले दो सालों में दो वर्ल्ड कप आ रहे हैं और राहुल द्रविड़ इस भूमिका के लिए बिल्कुल सही इंसान हैं. एनसीए में इतने सालों तक क्रिकेटरों के साथ काम करने वाले द्रविड़ बेहतरीन कोच साबित होंगे और मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करेगी.’

बीसीसीआई ने रवि शास्त्री, भरत अरुण, आर श्रीधर और विक्रम राठौर को उनकी सेवा के लिए शुक्रिया कहा. शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया ने बेखौफ क्रिकेट खेला और उसने घर और विदेश में कमाल का प्रदर्शन किया. रवि शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में नंबर 1 स्थान पर रही और उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाई. शास्त्री की कोचिंग में भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी. इसके अलावा भारत ने न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज के सभी मैच जीतकर भी इतिहास रचा. शास्त्री की अगुवाई में भारत ने अपने घर पर सभी 7 टेस्ट सीरीज जीतीं

Related Articles

Back to top button