Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
Breaking Newsअर्ली बिज़नेसराष्ट्रीय

माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लैपटॉप एसई ने लांच किया अच्छा और किफायती लैपटॉप |

नई दिल्ली :माइक्रोसॉफ्ट ने अपना का नया लैपटॉप लॉन्च किया है। अगर आप सस्ता लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आप एक नज़र माइक्रोसॉफ्ट के इस नए लैपटॉप पर ठहर सकते है। यह माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लैपटॉप एसई (Microsoft surface Se Laptop) है जो कंपनी का नया किफायती सरफेस लैपटॉप है। इसको 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर और 16 घंटे तक की बैटरी लाइफ जैसी खूबियों से लैस किया गया है। यह नए विंडोज 11 एसई पर काम करता है।

इस लैपटॉप की कीमत $249 (लगभग 18,500 रुपये) रखी गई है। इसमें 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 11.6 इंच की हाई रेजोल्यूशन स्क्रीन है। यह लैपटॉप वीडियो कॉल के लिए 1MP 720p HD कैमरा से लैस है।

यह लैपटॉप दो कॉन्फ़िगरेशन में आता है- Intel Celeron N4020 या N4120 प्रोसेसर। यह 8GB तक DDR4 रैम और 128GB तक eMMC स्टोरेज प्रदान करता है। लैपटॉप सुरक्षा के लिए टीपीएम 2.0 चिप के साथ आता है। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि यह जीरो-टच डिप्लॉयमेंट के साथ आईटी जटिलता को कम करता है और वन-क्लिक डिवाइस मैनेजमेंट के साथ फर्मवेयर लेवल तक नियंत्रण बनाए रखता है।

ऑडियो आउटपुट के लिए, लैपटॉप सिंगल डिजिटल माइक्रोफोन के साथ 2 वाट स्टीरियो स्पीकर है। वायरलेस कनेक्शन के लिए, यह वाई-फाई: 802.11ac (2×2) और ब्लूटूथ वायरलेस 5.0 LE से लैस है। लैपटॉप में पूरी तरह से प्लास्टिक की बॉडी है और यह ग्लेशियर कलर वेरिएंट में आता है। इसमें 135 डिग्री ओपन एंगल हिंज है। डिवाइस पर उपलब्ध कनेक्टिविटी पोर्ट एक यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक डीसी कनेक्टर और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक हैं।

Related Articles

Back to top button