SRMU और L&T (एडुटेक) के बीच MU साइन, छात्रों को मिलेगी अत्याधुनिक तकनीकी शिक्षा

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
लखनऊ। श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (SRMU) और देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एवं कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के एडुटेक विंग के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह साझेदारी “एजुकेट इंडिया इनिशिएटिव” के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य व्यवसायिक और तकनीकी शिक्षा को नए आयाम देना है।
इस समझौते के तहत छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकों और उद्योग-अनुकूल पाठ्यक्रमों तक पहुंच मिलेगी, जिससे उनकी कौशल दक्षता में वृद्धि होगी और उन्हें प्रतिस्पर्धी वैश्विक बाजार के अनुरूप प्रशिक्षित किया जा सकेगा। वर्तमान उद्योग आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए इन कोर्सों से विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। विशेष रूप से सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार, आईटी, प्रबंधन और वाणिज्य के छात्रों के लिए यह पहल लाभकारी सिद्ध होगी।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर एलएंडटी (एडुटेक) की ओर से फेबिन एम.एफ (हेड कॉलेज कनेक्ट बिजनेस), संजीव शर्मा (हेड डोमेस्टिक मार्केटिंग नेटवर्क) और पराग जैन उपस्थित रहे। वहीं, श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. विकास मिश्रा, शैक्षणिक सलाहकार आरुषि अग्रवाल और रजिस्ट्रार प्रो. नीरजा जिंदल ने इस साझेदारी को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
यह समझौता श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के तकनीकी उत्कृष्टता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल है, जो शिक्षा को उद्योग-समर्थित प्रशिक्षण से जोड़ते हुए विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करेगा। इस साझेदारी से SRMU के विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान और अत्याधुनिक औद्योगिक प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा, जिससे वे अपने करियर में नई ऊंचाइयां छू सकेंगे।