Breaking
महाराष्ट्र,जलगाँव ट्रेन हादसा- पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफ़वाह के बाद 6,7 लोगों की कूदने से मौतप्रयागराज महाकुंभ 2025: कैबिनेट बैठक में सीएम योगी ने किए ये ऐलान, 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज की घोषणाएस जयशंकर की अमेरिका में बड़ी बैठक, चीन को दे दिया सख्त संदेशचैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में इंडिया की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम, जाने आईसीसी की प्रतिक्रियाEarly News Hindi Daily E-Paper 21 January 2025डोनाल्ड ट्रम्प ने ली अमेरिका 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ,बोले मेरी नीतिअमेरिका फर्स्ट ही रहेगीसदन कार्यवाही का स्वायत्त मालिक, अध्यक्ष उसका सर्वोच्च निर्णयकर्ता: सतीश महानाकब होगा ट्रम्प का शपथ समारोह शुरू? जानेअलकादिर ट्रस्ट मामला:इमरान ख़ान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा को 7 वर्ष की जेलअभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती
Main slideमनोरंजन

शो के दौरान निशांत भट्ट ने शमिता शेट्टी के साथ की ओछी हरकत

 बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेस्टेंट बनकर आई, शमिता शेट्टी ने दिव्या अग्रवाल से अपनी एक बातचीत के दौरान कोरियोग्राफर निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) को लेकर एक बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। Big Boss OTT को शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन घर में लड़ाई-झगड़े का फुल माहौल देखने को मिल रहा रहा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने हालिया एपिसोड में शो के कोरियोग्राफर निशांत भट्ट को लेकर एक बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने शो की कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल से अपनी बातचीत के दौरान यह खुलासा करते हुए कहा कि वे और निशांत एक दूसरे को पहले से जानते हैं, लेकिन निशांत भट्ट द्वारा की गई एक ओछी हरकत की वजह से शमिता ने उनसे दूरी बना ली थी।

बिग बॉस में एक बार फिर शमिता शेट्टी का सामना जब कोरियोग्राफर निशांत भट्ट से हुआ तो उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं। बुधवार के शो में दिखाया गया कि शमिता और दिव्या बेड पर लेटे हुए एक दूसरे से बात कर रही थीं। उसी बातचीत के दौरान शमिता ने बताया कि, एक शो के दौरान उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि निशांत ने अपनी लाइन क्रॉस की है, जिसकी वजह से उन्हें काफी अनकंफर्टेबल महसूस हुआ। इसके बाद शमिता ने कहा कि, मैं उस हादसे का जिक्र नहीं करना चाहूंगी, लेकिन निशांत ने एक बार मेरे साथ अपनी हद पार कर दी थी, जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया था। मैंने उसे कहा था कि यह उसने बहुत गलत किया है, जिसके बाद हमारी बात होनी बंद हो गई थी।’

इसी बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा है,’मुझे लगता है मुझे उससे यह दूरी बरकरार रखनी चाहिए क्योंकि वह हादसा मैं फिर से याद नहीं करना चाहती। इसलिए स्टेज पर भी मैंने जब इसे देखा तो बस ऐसे रिएक्ट किया कि हां मैं इसे जानती हूं। आपको बता दें कि शमिता दूसरी बार बिग बॉस में आई हैं, इससे पहले भी शमिता बिग ‘बॉस सीजन 3’ में नजर आ चुकी हैं, लेकिन कुछ निजी कारणों के चलते उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया था। साथ ही आपको यह भी बता दें कि निशांत भी इंडस्ट्री के जाने पहचाने कोरियोग्राफर हैं। अगर एपिसोड की बात की जाए तो शो के पहले ही टास्क में निशांत और उनके पार्टनर मूस ने जीत हासिल की है। जिसकी वजह से मूस को उसका सारा सामान वापस मिल गया। और दिव्या के अलावा घर की सभी लड़कियों को सिर्फ 25 आइटम चुनने और लेने की अनुमति है।

Related Articles

Back to top button