UP Chunav 2022: दूसरे चरण का मतदान खत्म,9 जिलों की 55 सीटों पर 62% वोटिंग, 2017 के मुकाबले 3% कम मतदान
अर्ली न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण की वोटिंग में निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार नौ जिलों की 55 विधानसभाओं पर 62 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सोमवार शाम 6 बजे तक वोटिंग का जो आंकड़ा मिला है वह 2017 के आंकड़ों से 3 प्रतिशत कम है। 2017 में दूसरे चरण में 65.53 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था।
यही हाल पहले चरण के चुनाव में भी देखने को मिला है। पहले चरण में भी 2017 के मुकाबले इस बार वोटिंग कम हुई। वोटिंग पूरी होने के साथ ही मतदाताओं में वोटिंग प्रतिशत कम और ज्यादा के मायने क्या हैं, इसको लेकर भी सवाल उठने लगा है। राजनीतिक दृष्टि से कम और ज्यादा वोटिंग प्रतिशत के मायने भी बहुत दिलचस्प माने जाते हैं।
राजनितिक पंडितों और अर्ली न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जो वहां देखने को मिला कि मुस्लिम मतदाताओं ने बढ़चढ़ मतदान किया जब कि हिन्दू मतदाता कम संख्या मतदान करने बाहर निकले जिसका सपा को लाभ और भाजपा को नुकसान हो सकता है। वोटिंग प्रतिशत को लेकर मायने कितने सही साबित होते हैं यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा। फिलहाल सियासी गलियारों में प्रत्याशी अभी से अपनी-अपनी पार्टी की सरकार बनाने का दावा करने लगे हैं।