स्पोर्ट्स
Tokyo Paralympics में भारत को प्रमोद भगत ने जिताया चौथा गोल्ड मेडल, लहराया तिरंगा
नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत के खाते में चौथा गोल्ड मेडल आ गया है. प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल3 (Badminton Men’s Singles SL3) इवेंट में चैंपियन बने.
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गोल्डन ब्वॉय को मुबारकबाद दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रमोद भगत ने पूरे देश का दिल जीत लिया है, वो चैंपियन हैं. उनकी कामयाबी लाखों लोगों को मोटिवेट करेगी. उन्होंने जबर्दस्त दृढ़ संकल्प दिखाया. उन्हें बैडमिंटन में गोल्ड जीतने की बधाई. उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’
4 गोल्ड, 7 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ भारत (India) के खाते में अब कुल 17 मेडल आ चुके हैं, टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के मेडल टैली में भारत 25वें नंबर पर पहुंच चुका है. जो इस गेम के इतिहास में इस मुल्क का बेस्ट प्रदर्शन है.