प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होगा 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन ।
लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह की 16 तरीख को उत्तर प्रदेश में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने आ रहे हैं, यह एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा।
करीब 42,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होता है। यह एक्सप्रेस-वे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के रास्ते लखनऊ से गाजीपुर तक छह लेन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का शुभारंभ किया था। भविष्य में एक्सप्रेस-वे को आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार का दावा है कि एक्सप्रेस-वे न केवल औद्योगिक गतिविधियों के लिए रास्ता खोलेगा, बल्कि पूर्वांचल के विकास को भी बढ़ावा देगा और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुल्तानपुर के कूरेभार के अरवलकीरी करवत में बने एयर स्टिप के पास आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान यहां से फाइटर प्लेन भी उड़ान भरेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद उत्तर प्रदेश शासन के साथ ही सुल्तानपुर जिला तथा पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है।