Breaking
लखनऊ इंटिग्रल यूनिवर्सिटी पर एजेंसियों की नज़र हैदिल्ली बम ब्लास्ट में लखनऊ की इंटिग्रल यूनिवर्सिटी से आतंकी डा.परवेज़ ने मात्र 7 दिन पहले इस्तीफ़ा दियादिल्ली के लाल किला धमाके में मिले कारतूस और बम के अवशेषEarly News Hindi Daily E-Paper 10 November 2025सेना ने करी कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेरशिक्षा और पलायन के लिए लोग डालें वोट-खेसारी लाल यादवबिहार सीएम नीतीश कुमार ने बख़्तियारपुर में डाला वोटक्रिकेट वर्ड चैंपियन भारतीय बेटियों से मिले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीबिहार विधानसभा चुनाव-प्रथम चरण में 121 सीटों पर मतदान जारीराहुल-हरियाणा सीएम ने कहा व्यवस्थाएँ हमारे साथ हैं
अंतर्राष्ट्रीय

UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। यूके आम चुनाव 2024 में बड़ी उलटफेर करते हुए लेबर पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है. चुनाव नतीजे के मुताबिक, लेबर पार्टी अब तक 393 वेस्टमिंस्टर सीटों पर जीत चुकी है. उसे 194 सीटों का फायदा हुआ है. सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के जादुई आंकड़े 326  को तो लेबर पार्टी ने काफी पहले पार कर लिया था.यूके में 14 साल से सत्ता पर काबिज कंजर्वेटिव पार्टी अब तक 103  सीटें ही जीत पाई और उसे 225 सीटों का बड़ा नुकसान हुआ है. कंजर्वेटिव पार्टी को अब विपक्ष में बैठना पड़ेगा. यूके आम चुनाव के ये नतीजे चौंकाने वाले इसलिए नहीं थे कि गुरुवार (4 जुलाई) को मतदान के बाद ही बीबीसी, आईटीवी और स्काई के एग्जिट पोल्स ने लेबर पार्टी की बड़ी जीत की भविष्यवाणी कर दी थी. लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनेंगे.यूके में 14 साल से सत्ता पर काबिज कंजर्वेटिव पार्टी अब तक 103  सीटें ही जीत पाई और उसे 225 सीटों का बड़ा नुकसान हुआ है. कंजर्वेटिव पार्टी को अब विपक्ष में बैठना पड़ेगा. यूके आम चुनाव के ये नतीजे चौंकाने वाले इसलिए नहीं थे कि गुरुवार (4 जुलाई) को मतदान के बाद ही बीबीसी, आईटीवी और स्काई के एग्जिट पोल्स ने लेबर पार्टी की बड़ी जीत की भविष्यवाणी कर दी थी. लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनेंगे.

Related Articles

Back to top button