Breaking
अमेरिका की धमकियों के बावजूद रूस से तेल व्यापार जारी रखेगा भारतओवल टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबरट्रंप ने लगाया भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ, कहा टैरिफ अमेरिका को फिर से महान और समृद्ध बना रहाIAS संजय प्रसाद सीएम योगी के क्यों हैं इतने विश्वासपात्र ,जाने कौन सी बड़ी जिम्मेदारी मिली?एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 4थे टेस्ट में अंशुल कंबोज का डेब्यू, बने भारत के 318वे टेस्ट प्लेयरमानसून सत्र के तीसरे दिन भी जारी रहा हंगामा, लोकसभा में राष्ट्रीय खेल शासन बिल पेशउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लिया अचानक इस्तीफाAxiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजन
Breaking NewsMain slideराष्ट्रीय

फिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबी

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।

नई दिल्ली। भारत के अंतरिक्षयात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन रवाना होने वाला एक्सिओम-4 (Axiom 04) मिशन को बुधवार को फिर टालना पड़ा. फॉल्कन-9 लॉन्च वहिकल के रॉकेट बूस्टर परीक्षण में ऑक्सीजन लीक की चूक सामने आई और इसके बाद स्पेस मिशन को स्थगित किया, जो शाम 5.30 बजे रवाना होने वाला था. आईएसएस पर शुभांशु शुक्ला और अन्य यात्रियों को 14 दिन बिताने हैं.

स्पेसएक्स की ओरसे जारी बयान में कहा गया है कि Ax-4 मिशन के फॉल्कन 9 लॉन्च वहिकल के निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां सामने आईं. लिहाजा इसे ठीक किया जाएगा औऱ फिर उसके बाद प्रक्षेपण की नई तारीख घोषित की जाएगी.हालांकि लॉन्चिंग के लिए मौसम 85 फीसदी अनुकूल बताया गया था.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है. उसने कहा कि फॉल्कन 9 लॉन्च वहिकल की टेस्टिंग के दौरान ऑक्सीजन लीक सामने आई.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स और इसरो के साझा अभियान के तौर पर ये Axiom-4 मिशन लॉन्च होने वाला है. इसके पहले तीन प्रक्षेपण भी हो चुके हैं. भारत के लिए यह इस मायने में ऐतिहासिक है कि करीब 40 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्षयात्री स्पेस मिशन पर जाने वाला है. लखनऊ के निवासी और एयरफोर्स पायलट शुभांशु शुक्ला ने इसके लिए साल भर की कठोर ट्रेनिंग ली है. इसे पहले भी दो बार एक्सिओम-4 मिशन को टाला जा चुका है. 10 जून को लॉन्च साइट पर हवा और तेज बारिश के कारण इसे रद्द करना पड़ा था.

Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्षयात्रियों को 14 दिन के लिए अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी है. इसके तहत माइक्रोग्रैविटी, लाइफ साइंस से जुड़े कई अहम शोध किए जाने हैं. करीब 30 देशों के शोधकर्ता इस मिशन से जुड़े हैं.

भारत के लिए ये स्पेस मिशन अहम है, क्योंकि भारत अपने बलबूते भी अंतरिक्ष मिशन (गगनयान) की तैयारी में जुटा है.गगनयान मिशन के लिए चयनित 4 अंतरिक्ष यात्रियों को भारत स्पेस में भेजेगा भारत का लक्ष्य 2027.

Related Articles

Back to top button