Breaking
अमेरिका की धमकियों के बावजूद रूस से तेल व्यापार जारी रखेगा भारतओवल टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबरट्रंप ने लगाया भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ, कहा टैरिफ अमेरिका को फिर से महान और समृद्ध बना रहाIAS संजय प्रसाद सीएम योगी के क्यों हैं इतने विश्वासपात्र ,जाने कौन सी बड़ी जिम्मेदारी मिली?एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 4थे टेस्ट में अंशुल कंबोज का डेब्यू, बने भारत के 318वे टेस्ट प्लेयरमानसून सत्र के तीसरे दिन भी जारी रहा हंगामा, लोकसभा में राष्ट्रीय खेल शासन बिल पेशउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लिया अचानक इस्तीफाAxiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजन
Breaking Newsस्पोर्ट्स

भारत और न्यूजीलैंड  की टीमें टेस्ट के दंगल में आमने-सामने |

नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला किया है. पहला मैच आज यानी 25 नवंबर गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. वहीं न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है. भारत ने टी20 सीरीज में 3-0 से न्यूजीलैंड का सफाया किया था. टीम इंडिया इसी लय को खेल के लंबे प्रारूप में जारी रखना चाहेगी. इस मैच में विराट कोहली नहीं है. उन्हें आराम दिया गया है. उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा को भी आराम दिया है. भारत ने इस मैच में तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला किया है. वहीं न्यूजीलैंड ने भी दो स्पिनर, एक स्पिन ऑलराउंडर और दो तेज गेंदबाजों को मौका दिया है.

न्यूजीलैंड का भारत में टेस्ट में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. कीवी टीम भारतीय जमीन पर अभी तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. 2016 में कीवी टीम ने आखिरी बार भारत का दौरा किया था. इस दौरे पर टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी थी.
भारत अपने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अभियान की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ कर चुकी है. वह चैंपियनशिप की अंकतालिका में इस समय पहले स्थान पर है. मौजूदा विजेता न्यूजीलैंड टीम इस सीरीज के साथ डब्ल्यूटीसी अभियान की शुरुआत कर रही है.

भारत की तरफ से खेलने वाले खिलाडी
भारतीय टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और इशांत शर्मा.

ये है न्यूजीलैंड के 11 खिलाड़ी
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, विल यंग, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडल, रचिन रवींद्र, काइल जेमिसन, टिम साउदी, एजाज पटेल, विल सोमरविले.
विराट कोहली इस मैच में नहीं हैं ऐसे में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे पर है. रहाणे ने इससे पहले भी टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की है और काफी सफल रहे हैं. कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ने पांच टेस्ट मैचों में टीम की कप्तान की है और एक भी मैच नहीं गंवाया है.

 

Related Articles

Back to top button