यूपी बना एक्सप्रेस-वे वाला प्रदेश, यूपी से सीधा नोएडा तक एक्सप्रेस-वे से जुड़ा करेंगे।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आज एक अन्य एक्सप्रेस-वे लोगों के लिए आरम्भ होने जा रहा है। तो वहीं एक्सप्रेस-वे के मामले उत्तर प्रदेश नंबर बन गया है। पीएम मोदी ने आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ किया।
इसके साथ ही उप्र तीन एक्सप्रेस-वे के साथ सबसे अधिक एक्सप्रेस-वे वाला प्रदेश बन जाएगा।
यूपी में यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनने से लोग यूपी के एक किनारे जीपुर से नोएडा तक सीधा एक्सप्रेस-वे से जुड़ा करेंगे।
इस तीनों एक्सप्रेस-वे के बाद ये यात्रा लगभग दस घंटे तक कम हो गया है। इतना ही नहीं अगले कुछ सालों में यूपी में तीन नए एक्सप्रेस-वे भी बनकर तैयार होंगे। इसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे व बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रेस-वे जैसी शामिल है।
341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को भारतीय प्रधानमंत्री ने आज जनता को सौंप दिया है । इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में टोटल 36 महीने लगे, जबकि इसमें टोटल लागत 22,500 करोड़ रुपए की आई है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे गाजीपुर से शुरू होकर लखनऊ तक का सफर केवल चार से साढ़े चार घंटे में पूरा करा देगा। इसके बाद लखनऊ से आगरा की यात्रा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के जरिए पूरा होगी।