Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
Newsउत्तर प्रदेश

यूपी बना एक्सप्रेस-वे वाला प्रदेश, यूपी से सीधा नोएडा तक एक्सप्रेस-वे से जुड़ा करेंगे।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आज एक अन्य एक्सप्रेस-वे लोगों के लिए आरम्भ होने जा रहा है। तो वहीं एक्सप्रेस-वे के मामले उत्तर प्रदेश नंबर बन गया है। पीएम मोदी ने आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ किया।
इसके साथ ही उप्र तीन एक्सप्रेस-वे के साथ सबसे अधिक एक्सप्रेस-वे वाला प्रदेश बन जाएगा।

यूपी में यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनने से लोग यूपी के एक किनारे जीपुर से नोएडा तक सीधा एक्सप्रेस-वे से जुड़ा करेंगे।

इस तीनों एक्सप्रेस-वे के बाद ये यात्रा लगभग दस घंटे तक कम हो गया है। इतना ही नहीं अगले कुछ सालों में यूपी में तीन नए एक्सप्रेस-वे भी बनकर तैयार होंगे। इसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे व बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रेस-वे जैसी शामिल है।

341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को भारतीय प्रधानमंत्री ने आज जनता को सौंप दिया है । इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में टोटल 36 महीने लगे, जबकि इसमें टोटल लागत 22,500 करोड़ रुपए की आई है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे गाजीपुर से शुरू होकर लखनऊ तक का सफर केवल चार से साढ़े चार घंटे में पूरा करा देगा। इसके बाद लखनऊ से आगरा की यात्रा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के जरिए पूरा होगी।

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button