नई दिल्ली : सावधान अब प्यार के चक्कर मे
गंवा सकते हैं अपने जीवन भर की पूँजी, देशभर में साइबर ठगों द्वारा ठगी करने के लिए नए-नए तरीके इजाद किए जा रहे हैं और इन तरीकों में लोगों की सालों की मेहनत की कमाई 2 मिनट में ही साफ हो रही है।सरकार आज तक इस तरह की ठगी को रोकने के लिए कोई उपाय नहीं निकाल पाई। अब ठगी के लिए एक और नया तरीका निकाला है। आपने एक्सटॉर्शन यानी जबरन वसूली के बारे में तो सुना होगा, जो एक जमाने में ठगी करने का एक तरीका हुआ करता था। लेकिन अब साइबर ठग आ गए हैं जो सेक्सटॉर्शन कर लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं। आजकल साइबर ठग लोगों से सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग यानी सेक्सटॉर्शन से वसूली कर रहे हैं। पहले यह ट्रेंड अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में देखने को मिला था लेकिन अब यह भारत में छोटे छोटे गांव ,कस्बों में भी हो रहा है। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में ऐसे कई मामले सामने भी आ चुके हैं जिसमें कई लोगों के साथ ठगी भी हुई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी किया है और अब लोगों को जागरूक करने में लगी हुई।
लड़कियों के नाम से करता है पहले दोस्ती
आजकल ऐसे कई गिरोह सक्रिय है जो सोशल साइट्स पर लड़कियों के नाम से पहले आपसे दोस्ती करते हैं और फिर आपको परेशान कर आपसे वसूली शुरू हो जाती है। जीरन क्षेत्र में इन दिनों दर्जन भर ऐसे मामले सामने आए है जिनमें ऐसे ऑनलाइन ठगों ने अपना जाल बिछाकर कई युवाओं से ऑनलाइन चेटिंग और ऑनलाइन सैक्स के नाम ठगी करने की कोशिश की है। मगर अपनी समझदारी से कुछ लोग तो बच गए हैं मगर कुछ लोग उनके जाल में फंस चुके हैं और उनसे अब तक लाखों रुपए की ठगी भी हो चुकी है। इस ऑनलाइन सेक्स में शुरुआत में तो व्यक्ति से पैसा की मांग की जाती है फिर यह मांग एक बार नहीं कई बार की जाती है और यह व्यक्ति इतनी तक होती की व्यक्ति परेशान होकर आत्महत्या तक की धमकी दे बैठता है।