मनोरंजन
कमसिन दिखने वाली ये कली,अपने आउटफिट और हॉट लुक से चुराती है दिल |

26 साल की मीशा अय्यर टीवी की दुनिया की एक जानी मानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं।
मीशा अय्यर ने रियलिटी शोज में काम करके अपनी पहचान बनाई है।
मीशा अय्यर विकास गुप्ता के रिएलिटी शो ऐस ऑफ स्पेस में नजर आ चुकी हैं।
जिसके बाद मीशा अय्यर को स्प्लिट्सविला के 12वें सीजन में जाने का मौका मिला। बाद में मीशा अय्यर स्प्लिट्सविला 13 को होस्ट करती दिखी थीं।
मीशा अय्यर अक्सर अपने फैशन सेंस और शानदार आउटफिट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं।
सोशल मीडिया पर धांसू फैन फॉलोइंग को देखते हुए ही मीशा अय्यर को बिग बॉस 15 में जाने का मौका मिला है।