Breaking
घरों पर पथराव, मजहबी नारेबाजी; जानें कैसे नागपुर में भड़की हिंसाहर्षोल्लास से मनाई गई होली, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदाहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में होली के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग, हुए घायलभारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगी
मनोरंजन

रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म का ट्रेलर, परदे पर फिर जिंदा होंगे कारगिल हीरो

दिल्ली। बहुचर्चित फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. देशभक्ति से ओतप्रोत इस ट्रेलर को देख लोगों को रोंगटे खड़े होने वाले हैं. यह फिल्म कारगिल युद्ध (Kargil War) के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) के जीवन पर बनी है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershah) में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल निभा रहे हैं.  फैंस इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का रोमांच बढ़ा दिया है. कारगिल युद्ध में विक्रम बत्रा के अदम्य साहस के लिए भारत सरकार ने उन्हें परमवीर चक्र से नवाजा था. कहा जाता है कि युद्ध के दौरान उनका कोड नेम ‘शेरशाह’ था.

ट्रेलर काफी शानदार है, ट्रेलर में विक्रम (Vikram Batra) की निजी जिंदगी से लेकर युद्ध के दौरान तक के विक्रम बत्रा के हर एक पल को दिखाया गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे शहीद विक्रम ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी थी. इसके साथ ही ट्रेलर में उनकी निजी जिंदगी को भी पेश किया गया है. ट्रेलर आपकी आंखों में आंसू लाने वाला है.

यह ट्रेलर विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की जाबांजी को बयां करता है. फिल्म में सिद्धार्थ ने विक्रम बत्रा का रोल निभाया है. उन्होंने अपने अभिनय से कैरेक्टर में जान डाल दी है. बता दें कि विक्रम ने कारगिल युद्ध में महत्वपूर्ण चोटी 4875 पर कब्जा करने के लिए अपनी जान दे दी थी. यह फिल्म 12 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज होगी.

Related Articles

Back to top button