Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
उत्तर प्रदेश

कानपुर में नशीली दवाओं क़े मेडिकल स्टोर पर मारा छापा

Kanpur: एक मेडिकल स्टोर प्रवक्ता नशीली दवाओं का मेडिकल स्टोर चला रहे थे. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली उनके मेडिकल स्टोर से सैंपल लिए और इस स्टोर को बंद कर दिया.मेडिकल स्टोर से काफी मात्रा में दवाएं सीज की गईं और संचालक से पूछताछ की जा रही है।

 

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम में शामिल ड्रग्स इंस्पेक्टर संदेश मौर्य ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ मेडिकल स्टोर पर बिना डाक्टर का पर्चा देखे प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की जा रही है। इस पर टीम के एक दारोगा ने शनिवार रात सादे कपड़ों में पहुंचकर सुजातगंज स्थित ओम मेडिकल स्टोर पहुंचे। उन्होंने प्रतिबंधित दवा मांगी तो संचालक ईश्वर प्रसाद द्विवेदी ने बिना पर्चा देखें ही दवा दे दी। इस पर दारोगा ने तुरंत ड्रग्स इंस्पेक्टर को सूचना दी। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने टीम के साथ छापा मारा तो स्टोर में 38 तरह की प्रतिबंधित दवाएं मिलीं। उन सभी को सीज किया गया है। जांच में दवाएं नकली मिलने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

 

ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि सारी दवाएं सीज करके क्राइम ब्रांच को दी गई है। जांच कराने के लिए कुछ दवाओं की सैंपङ्क्षलग की गई है। मेडिकल स्टोर संचालक को लीगल नोटिस दिया जा रहा है और संतोषजनक जवाब न मिलने पर विधिक कार्रवाई करके ड्रग लाइसेंस को निरस्त कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button