21 मार्च से शुरू होगा आईपीएल, जाने तारीख में बदलाव की वजह

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का आगाज 14 मार्च से होना था. लेकिन अब टूर्नामेंट देरी से शुरू होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि आईपीएल के अगले सीजन की तारीख में बदलाव किया गया है. अब आईपीएल 2025 का आगाज 21 मार्च से होगा. लेकिन अभी तक प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले की तारीख का पता नहीं चल पाया है. आईपीएल के नए शेड्यूल पर जल्द ही काम शुरू होगा.
बीसीसीआई ने हाल ही में मुंबई हेडक्वार्टर में मीटिंग की थी. इसमें कई अहम मसलों पर चर्चा हुई. अब अगली मीटिंग 18 या 19 जनवरी को हो सकती है. इसमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड फाइनल की जाएगी. इसके साथ ही आईपीएल को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक फिलहाल आईपीएल 2025 की तारीख को बदल कर 21 मार्च कर दिया गया है. राजीव शुक्ला ने पहले गलती से 23 मार्च बताया था. लेकिन फिर 21 मार्च बताया.