Breaking
हर्षोल्लास से मनाई गई होली, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदाहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में होली के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग, हुए घायलभारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगीChampions Trophy 2025: टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, 6 विकेट से बांग्लादेश को हराया
मनोरंजन

फराह खान ने जताई खुशी आर्यन केस के बाद गौरी के पहले पोस्ट पर

मुंबई। इसके बाद से गौरी खान और शाहरुख खान सोशल मीडिया से गायब हैं। अब करीब ढाई महीने बाद गौरी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो क्लिप पोस्ट की है। यह क्लिप उनके काम से जुड़ी है। इसे देखकर इंडस्ट्री के फ्रेंड्स सहित उनके फैन्स भी खुश हैं। फराह खान ने गौरी की सोशल मीडिया पर वापसी पर खुशी जताई है वहीं शाहरुख के फैन्स अब उन्हें भी वापस लाने की गुजारिश कर रहे हैं।

गौरी खान ने एक वीडियो क्लिप पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अपने एक कोलैबोरेशन का जिक्र किया है। गौरी सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि काम पर भी लंबे वक्त बाद वापस लौटी हैं। उनके इस पोस्ट पर शाहरुख की दोस्त फराह खान ने लिखा है, गौरी तुमको काम पर वापस देखकर बहुत अच्छा लगा। शाहरुख के फैन ने इस पर लिखा है, हमें भी। एक और फॉलोअर ने लिखा है, शाहरुख को भी सोशल मीडिया पर वापसी करने के लिए मनाइए। शाहरुख के कई फैन्स ने गौरी को काम और सोशल मीडिया पर वापस देखकर खुशी जताई है।

बुधवार को ही आर्यन खान को ड्रग केस में राहत मिली है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी जमानत की एक शर्त खत्म कर दी है जिसमें उन्हें हर शुक्रवार NCB ऑफिस में हाजिरी नहीं देनी होगी। SIT के समन पर आर्यन को दिल्ली जाना पड़ेगा। आर्यन ने कोर्ट में याचिका दी थी कि उन्हें हर शुक्रवार एनसीबी के दफ्तर जाने की शर्त से राहत दी जाए क्योंकि हर बार उन्हें मीडिया घेर लेता है। इस वजह से सिक्योरिटी की जरूरत भी पड़ती है।

Related Articles

Back to top button