Breaking
लखनऊ इंटिग्रल यूनिवर्सिटी पर एजेंसियों की नज़र हैदिल्ली बम ब्लास्ट में लखनऊ की इंटिग्रल यूनिवर्सिटी से आतंकी डा.परवेज़ ने मात्र 7 दिन पहले इस्तीफ़ा दियादिल्ली के लाल किला धमाके में मिले कारतूस और बम के अवशेषEarly News Hindi Daily E-Paper 10 November 2025सेना ने करी कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेरशिक्षा और पलायन के लिए लोग डालें वोट-खेसारी लाल यादवबिहार सीएम नीतीश कुमार ने बख़्तियारपुर में डाला वोटक्रिकेट वर्ड चैंपियन भारतीय बेटियों से मिले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीबिहार विधानसभा चुनाव-प्रथम चरण में 121 सीटों पर मतदान जारीराहुल-हरियाणा सीएम ने कहा व्यवस्थाएँ हमारे साथ हैं
मनोरंजन

चेन स्मोकर हैं तारक मेहता के ‘असली’ चंपकलाल, हर वक्त लगी रहती है हाथ में सिगरेट

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर रियलिटी टीवी शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ulta Chashma) टीआरपी लिस्ट में हमेशा टॉप 10 के भीतर ही नजर आता रहा है. शो का हर किरदार और कलाकार हिट हो चुका है और ये टीवी शो 3000 से ज्यादा एपिसोड पूरे करने के बाद कई मामलों में रिकॉर्ड बना चुका है.

शो के बारे में तमाम तथ्य ऐसे हैं जो अब तक सामने आ चुके हैं लेकिन फैंस के मन में शो के बारे में और ज्यादा जानने की जिज्ञासा हमेशा बनी ही रहती है. आज हम आपको शो से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट बताने जा रहे हैं जो आपको शायद ही मालूम होंगे. शो में जेठालाल (Jethalal) के पिता चंपकलाल (Champaklal) का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट (Amit Bhatt) को तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप असली चंपकलाल के बारे में जानते हैं?

कनफ्यूज होने की जरूरत नहीं है. दरअसल शो के फैंस ये बात अच्छी तरह जानते हैं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ulta Chashma) गुजराती के मशहूर कॉलमनिस्ट तारक मेहता (Tarak Mehta) के कॉलम ‘दुनिया नूं ऊंधा चश्मा’ से इंस्पायर्ड है. इस कॉलम में तारक मेहता आम आदमी की रोजाना की जिंदगी को लेकर व्यंग लिखा करते थे. कम लोग जानते हैं कि शो में दिखाया गया चंपकलाल (Champaklal) का किरदार चंपक के रियल किरदार से काफी अलग है.

शो के स्क्रीनप्ले के हिसाब से चंपकलाल (Champaklal) यानि जेठालाल (Jethalal) के पिता एक गुस्सैल पिता हैं जो बात-बात पर उसे संस्कारों का पाठ बढ़ाया करते हैं जबकि कॉलम वाले चंपकलाल एक चेन स्मोकर हैं जिनके हाथ में हर वक्त सिगरेट लगी ही रहती है. बता दें कि टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में चंपकलाल का किरदार 48 वर्षीय अमित भट्ट निभाते हैं.

Related Articles

Back to top button