Breaking
भारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगीChampions Trophy 2025: टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, 6 विकेट से बांग्लादेश को हरायाबीफार्मा की बची सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 21से25 फ़रवरी तकहरियाणा,पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और कुलतार सिंह संधवान ने किया यूपी विधानसभा का भ्रमण
उत्तर प्रदेश

जानिए किसको मिलेगा मौका UP के मंत्रिमंडल विस्तार में जगह

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मंत्रिमंडल का विस्तार इस हफ्ते किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक 20 से 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं. मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं के साथ ही सियासी अटकलें तेज हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर कैबिनेट का विस्तार होता है तो इसमें उत्तर प्रदेश से तीन से चार मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा कुछ सहयोगी दलों को भी मौका मिल सकता है.

राजनीति के जानकारों की मानें तो अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल मंत्री बनाई जा सकती हैं. अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री थीं. दरअसल, BJP की नजर कुर्मी वोट बैंक पर है और अनुक्रिया का प्रभाव पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड में कुर्मी वोट बैंक के बीच अच्छा है. बता दें कि अनुप्रिया उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से सांसद हैं.

मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले नामों में एक और नाम की चर्चा तेज है और वो हैं निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद. प्रवीण निषाद बीजेपी से संतकबीरनगर से सांसद हैं. निषाद पार्टी का गोरखपुर क्षेत्र में अच्छा प्रभाव है. यूपी से बीजेपी ब्राह्मण और ओबीसी चेहरों को भी जगह दे सकती है.

ब्राह्मण चेहरों में प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी, कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी, बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी, गौतमबुद्धनगर से सांसद डॉ महेश शर्मा, राज्य सभा सांसद शिवप्रताप शुक्ला का नाम चल रहा है, किसी एक को जगह मिल सकती है.

राज्य सभा सांसद बीएल वर्मा और कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह का नाम चर्चा में है. राजवीर लोध जाति से हैं और मध्य यूपी में लोध वोट बैंक का अच्छा प्रभाव माना जाता है. आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल भी दौड़ में शामिल हैं.

दलित चेहरों में इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया के नाम की भी चर्चा है. पश्चिमी यूपी कैराना से सांसद प्रदीप कुमार का भी लिया जा रहा है. प्रदीप गुर्जर बिरादरी से हैं. हालांकि ये सब महज कयास हैं, यूपी से संख्या कितनी होगी और कौन-कौन मंत्रिमंडल में शामिल होगा ये जानने के लिए अभी और इंतजार करना होगा.

कितने मंत्री है इस वक्त यूपी से?

  •  देश के प्रधानमंत्री वाराणसी से सांसद हैं।
  •  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद हैं।
  • यूपी से ही राज्य सभा सांसद हरदीप सिंह पुरी भी केंद्र सरकार में मंत्री हैं।
  • यूपी से ही सांसद साध्वी निरंजन ज्योति केंद्र सरकार में मंत्री हैं।
  • चंदौली से सांसद महेन्द्रनाथ पांडेय कैबिनेट मंत्री हैं।
  • मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान भी केंद्र सरकार में मंत्री हैं ।
  •  गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह भी केंद्र सरकार में मंत्री हैं।
  •  बरेली से सांसद संतोष गंगवार केंद्र सरकार में मंत्री हैं।
  •  अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी भी केंद्र सरकार में मंत्री हैं।
  •  राज्य सभा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी भी यूपी से सांसद हैं, रामपुर इनकी कर्मभूमि मानी जाती है.

Related Articles

Back to top button