Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
अंतर्राष्ट्रीय

US: एक दिन में सामने आए 60 हजार नए केस, वैक्सीन ले चुके लोगों को भी पहनना होगा मास्क

वॉशिंगटन। कोरोना (Coronavirus) महामारी के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. दुनिया के कई देशों में संक्रमण में इजाफा दर्ज किया गया है. खासकर, अमेरिका (America) में स्थिति चिंताजनक हो गई है, जिसके मद्देनजर हाई रिस्क वाले इलाकों में टीके की दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए भी मास्क (Mask) पहनना अनिवार्य किया गया है. यह खबर एक तरह से उन सभी लोगों के लिए चेतावनी है, जो यह मान बैठे हैं कि कोरोना चला गया है और उन्होंने नियमों के उल्लंघन को अपनी आदत बना लिया है.

अमेरिका में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant of Corona) की वजह से नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के डायरेक्टर रोशेल वेलेंस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मास्क पर लिए गए फैसले के बारे में बताया. उन्होंने इस दौरान कहा कि वैक्सीन असरदार है, लेकिन कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की वजह से आगे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इसलिए मास्क पहनना जरूरी है.

रोशेल वेलेंस्की ने कहा कि ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में CDC कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों खुराक ले चुके लोगों को भी मास्क पहनने का सुझाव देता है. सीडीसी के डेटा के मुताबिक, दक्षिणी अमेरिका में सबसे ज्यादा संक्रमण देखा गया है. हालांकि, उत्तरपूर्वी जैसे देश के उन हिस्सों में जहां सबसे ज्यादा टीकाकरण हुआ है, वहां कम्युनिटी ट्रांसमिशन की दर सीमित है. अमेरिका में प्रति एक लाख पर 100 से ज्यादा संक्रमण के मामले आने को हाई रिस्क श्रेणी में रखा गया है.

CDC की एक रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टीका ले चुके लोग जब संक्रमित होते हैं, तो उनका वायरल लोड टीका न लेने वालों के बराबर ही होता है. सीडीसी का कहना है कि इस रिसर्च के बाद यह कहा जा सकता है कि वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग भी अन्य लोगों को संक्रमित कर सकते हैं. सीडीसी ने मई में वैक्सीन लगवा चुके लोगों को मास्क न पहनने का सुझाव दिया था, लेकिन अब उसने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button