धूम धाम से मना 7वाँ जनऔषधि दिवस,पूर्व डीजीपी व सांसद बृजलाल रहे मुख्य अतिथि

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
लखनऊ। स्वास्तिक एसोसिएट एंड सर्विसेस द्वारा 7 मार्च को सातवें जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य में जन औषधि केंद्र रहीम नगर में लोगों को जेनेरिक मेडिसिन के बारे में जागरूक करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद बृजलाल का आगमन हुआ जो कि पूर्व में डीजीपी भी रह चुके हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह योजना सुचारू रूप से चलाई जा रही है जहां पर सभी प्रकार के की दवाईयां न्यूनतम दाम पर मिलती है जो कि बाजार से 80 से 90 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध है जिससे सभी प्रकार के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है खासकर महिला वर्ग के लिए उन्होंने कहा कि यहां पर सेनेटरी नैपकिन मात्र ₹10 में 10 पीस मिलते हैं जो की हमारी माता एवं बहनों के लिए बहुत ही लाभप्रद है और उन्होंने यह भी कहा कि यह जन औषधि केंद्र सेवा के साथ-साथ रोजगार का भी अवसर दे रहा है, ज्ञात हो कि कोरोना समय में जन औषधि केंद्र आम जन मानस के लिए वरदान साबित हुआ है , इस मौके पर बहुत से लाभार्थी भी मौजूद रहें जो यही दवाइयां सस्ते दामों में खरीदते हैं,डॉ जितिन सिंह,अतुल श्रीवास्तव,समाजसेवी अंशुल मिश्रा और आम जनता भी मौके पर मौजूद रही। जन औषधि के संचालक स्वराज, रवि, विनय एवं फार्मासिस्ट आदर्श,अभिषेक एवं अन्य लोगो का कहना है ये दवाइयां बिल्कुल उसी तरह कम करती है जो कि लोग बाजार से महंगे दामों पर खरीदते हैं।