निशा बिस्वाल ने पीएलआई स्कीम को लेकर भारत की जमकर की. तारीफ |

नई दिल्ली :निशा बिस्वाल पूर्ववर्ती बराक ओबामा के प्रशासन में मध्य एशिया के लिए सहायक उप विदेश मंत्री थीं. उन्होंने साथ साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यथार्थवादी नेता हैं और वे एक दूसरे में प्रमुख लक्ष्यों और प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने की क्षमता देखते हैं. मध्य एशिया के लिए सहायक उप विदेश मंत्री के तौर पर बिस्वाल ने 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि (बाइडन) प्रशासन बेहद उत्सुक है. भारत के साथ साझेदारी के लिए अमेरिका की ओर से वास्तविक एवं पूर्ण सरकारी प्रयास हो रहा है. موقع قمار
यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल की अध्यक्ष निशा बिस्वाल, यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव कैथरीन ताई की पहली भारत यात्रा से पहले भारत के खिलाफ CAATSA प्रतिबंधों और रूस से S-400 मिसाइल सिस्टम लेने के विषय पर अहम बातचीत की.
निशा बिस्वाल ने कहा कि अमेरिकी कंपनियों के लिए भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदार है. بينجو العاب अमेरिका की कई कंपनियां ‘मेक इन इंडिया’ के विजन पर काम करना चाहती हैं, लेकिन स्थानीय सामान की आवश्यकताएं कभी-कभी बहुत चुनौतीपूर्ण हो जाती हैं क्योंकि सप्लाई चेन वैश्विक होती हैं और इन्हें माइग्रेट करने में समय लगता है. अमेरिका में आने वाले भारतीय निवेश और भारतीय विनिर्माण को देखते हुए भारत, अमेरिका में FDI का एक बहुत महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है.
भारतीय कंपनियों द्वारा बताई गईं सबसे बड़ी चिंताओं में से एक श्रम और आप्रवासन नीतियां हैं, जो भारतीय कंपनियों को एच1बी1 वीजा आदि के माध्यम से भारत से स्रोत प्राप्त करने में सक्षम बनाती हैं. इसलिए यह एक महत्वपूर्ण बातचीत है. لعبة بوكر اون لاين
निशा बिस्वाल ने पीएलआई स्कीम को लेकर भारत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ”भारत सरकार की पीएलआई योजनाओं और उन पीएलआई योजनाओं के विस्तार के लिए सरकार की सराहना करने की आवश्यकता है. मुझे लगता है कि ये पीएलआई स्कीम भारत में ज्यादा सप्लाई चेन और ज्यादा विनिर्माण को आकर्षित करने की सरकार की इच्छा का समर्थन करेगा.