जीत का दावा किया कांग्रेस ने, कहा- हमारे पास है नेतृत्व

चुन्नीलाल देवांगन/रायपुर। छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट में उपचुनाव का बिगुल बज गया है. 17 मार्च को अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जबकि 12 अप्रैल और 13 अप्रैल को मतगणना के बाद परिणाम जारी किए जाएंगे. उपचुनावों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस ने खैरागढ़ उपचुनाव जीतने का दावा कर दिया है. कांग्रेस का दावा है कि उनके पास नेतृत्व है. उनके पास कामकाज की लंबी फेहरिस्त है, जिसके दम पर वो जनता के बीच जाएंगे.
कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पार्टी खैरागढ़ उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. चुनाव में जाने के लिए हमारे पास मुद्दे है. कांग्रेस सरकार के प्रभावी काम है, जिसकी बदौलत कांग्रेस पार्टी ने लोगों का भरोसा जीता है. हमारे पास नेतृत्व है उस नेतृत्व के दम पर हम चुनाव पर जाएंगे.
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकार की उपलब्धि के कारण जनता का कांग्रेस के प्रति एक नया विश्वास पैदा हुआ है. उसी विश्वास के दम पर हम खैरागढ़ उपचुनाव भी जीतेंगे. इसका हमें पूरा भरोसा है. हमारे पास सरकार के कामकाज की लंबी फेहरिस्त है.