अंतर्राष्ट्रीय
कत्लगाह बना यूक्रेन, फटती बारूदी सुरंगें ले रहीं मासूम बच्चों की जान!
नई दिल्ली। इस समय पूरी दुनिया यूक्रेन में लगे लाशों के ढेर और नरसंहार की तस्वीरें देखकर दहल रही है. मानवता के खिलाफ यह बर्बरता किसी को रुलाने के लिए काफी है. लेकिन यूक्रेन के अलावा एक देश और भी है, जो बर्बरता झेल रहा है. बल्कि इस देश में मासूम बच्चे निशाना बन रहे हैं. बात हो रही है इराक की, जहां पिछले 5 साल में 519 बच्चे मारे गए हैं या घायल हुए हैं.