पाकिस्तान को मिली बड़ी राहत, FATF ने ग्रे लिस्ट से हटाया
नई दिल्ली। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए एक अच्छी खबर है। FATF ने पाकिस्तान को बड़ी राहत देते हुए शुक्रवार को उसे अपनी ग्रे लिस्ट ले हटा दिया। वैश्विक वित्तीय निगरानी संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने जर्मनी के बर्लिन में हुई अपनी हाइब्रिड प्लेनरी बैठक के बाद पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटाने का फैसला किया।
हालांकि औपचारिक घोषणा बाद में की जाएगी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान ने उन सभी 34 पहलुओं में सुधार के लिए कदम उठाए हैं जिनके बारे में FATF ने उससे कहा था। बता दें कि पाकिस्तान जून 2018 से ग्रे लिस्ट में है। पिछले एफएटीएफ प्लेनरी बैठक मार्च में हुई थी। एफएटीएफ ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा था।
ग्रे लिस्ट में रहने के चलते पाकिस्तान को अरबों डॉलर की जीडीपी नुकसान का सामना करना पड़ा है। हालांकि पिछले दिनों उसने FATF के बताए सुझावों को लागू करने के लिए काफी प्रयास किए थे जिससे उसे ग्रे लिस्ट से हटने में मदद मिली। इस कदम से पाकिस्तान को सस्ती ब्याज दरों पर कर्ज लेने में मदद मिलेगी और साथ ही देश में निवेश का जोखिम भी कम होगा।