Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
 प्रादेशिकएजुकेशनलखनऊ

एस आर ग्लोबल में बढ़े धूम-धाम के साथ मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

लखनऊ/बक्शी का तालाब। राजधानी स्थित बक्शी का तालाब के एस आर ग्लोबल स्कूल में आज 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ आजादी का 75वाँ अमृत महोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया l आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय दिनेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर नवीन सिंह, रिटायर्ड आई०ए०एस०श्री जगन्नाथ सिंह, सुश्री निधि त्रिपाठी राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एवं डॉ० श्वेता सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र भा० ज० पा० ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की l मुख्य अतिथि माननीय दिनेश शर्मा महोदय के संबोधन से विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित सभी छात्रों एवं गणमान्यों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ l आज आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय सदस्य विधान परिषद, सीतापुर, (उत्तर प्रदेश) व विद्यालय के चेयरमैन पवन सिंह चौहान रहे | श्री चौहान जी ने मुख्य अतिथि महोदय को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया व सभी बच्चों द्वारा परेड के साथ स्वागत किया गया | आज 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में विशाल परेड का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के एन सी सी कैडेट्स एवं गंगा हाउस, यमुना हाउस, गोमती हाउस एवं सरस्वती हाउस तथा स्पोर्ट्स की सभी टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया | जहाँ एक ओर परेड ने पधारे हुए सभी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्यों का मन मोहा वहीं दूसरी ओर विद्यालय की जूनियर, प्राइमरी व प्री-प्राइमरी विंग के नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि, व विशिष्ट अतिथियों के सम्मुख रंगारंग एवं मनमोहक प्रस्तुति, सुन्दर नृत्य व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गए | माननीय पवन सिंह चौहान (सदस्य विधान परिषद) ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्र की आराधना से बड़ी कोई आराधना नहीं होती है | भारत देश आज पूरे विश्व में युवाओं के देश के नाम से जाना जाता है अतः हमारे देश का भविष्य इन्हीं कर्णधार बच्चों के हाथ में सुरक्षित है | एस आर ग्रुप के वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने आज आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शिक्षा को राष्ट्रहित में विकास का सबसे बड़ा साधन बताया |

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button