Breaking
यूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगीChampions Trophy 2025: टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, 6 विकेट से बांग्लादेश को हरायाबीफार्मा की बची सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 21से25 फ़रवरी तकहरियाणा,पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और कुलतार सिंह संधवान ने किया यूपी विधानसभा का भ्रमणप्रवेश शाहेब सिंह वर्मा ने ली दिल्ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथरेखा गुप्ता ने दिल्ली के CM पद की सपथ लीरेखा गुप्ता बनेंगी दिल्ली की CM, जाने क्या है वो जनता से किए हुए वादें जिनको करना होगा पूरादिल्ली की नई CM होंगी रेखा गुप्ताEarly News Hindi Daily E-Paper 15 February 2025ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा
Breaking NewsMain slideस्पोर्ट्स

Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, 6 विकेट से बांग्लादेश को हराया

अर्ली न्यूज नेटवर्क।

नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का जीत का खाता खुल गया है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारत को 2 अंक मिले। भारत ने बांग्लादेश के द्वारा दिए गए 229 रन के लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल का अहम योगदान है। गिल ने वनडे करियर का आठवां शतक भी जड़ा। वहीं अब भारत का अगला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान से रविवार, 23 फरवरी को दुबई में ही खेला जाएगा।

भारत ने 229 रन के टारगेट को 46.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को अर्धशतकीय शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। इस दौरान रोहित ने 41 रन बनाए और आउट हो गए। साथ ही उन्होंने अपने वनडे करियर में 11000 रन भी पूरे किए। विराट कोहली 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि श्रेयस अय्यर ने 15 रन का योगदान दिया। अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर उतरे और महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। गिल ने वनडे करियर का आठवां शतक ठोका। उन्होंने 129 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए। इस दौरान गिल ने 9 चौके और दो छक्के जड़े। केएल राहुल 47 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान बांग्लादेश के रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।

वहीं बांग्लादेश के लिए तौहीद ह्रदोय ने 118 गेंद पर 100 रन बनाए। जेकर अली ने 114 गेंद पर 68 रन बनाए। तंजिद हसन ने 25 रन बनाए। रिशाद हुसैन ने 18 रन बनाए। सौम्य सरकार, नजमुल हसन शांतो, मुस्तफिजुर रहीम और तंजिम हसन साकिब बैगर खाता खोले आउट हुए। वहीं मुस्तफिजुर रहमान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। जबकि भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके। हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए।

Related Articles

Back to top button