Breaking
प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिवेणी संगम में आस्था का स्नान कर माँ गंगा की आराधना कियाCJI ने कहा महाकुम्भ घटना दुर्भाग्यपूर्णसुप्रीम कोर्ट ने महाकुम्भ भगदड़ मामले को सुनने से किया इनकार कहा हाईकोर्ट जाइएदिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिनप्रयागराज महाकुम्भ 2025: बसंत पंचमी के दिन तीसरा शाही स्नान चल रहा हैबजट 2025: 12 लाख तक की सालाना इनकम पर नहीं देना होगा कोई टैक्समध्यम आय वर्ग को लाभ, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहींबजट 2025-12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहींप्रयागराज महाकुम्भ की न्यायिक जाँच शुरूबजट सत्र से पहले पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज बोले,पहली बार विदेशी चिंगारी नहीं आई
Breaking Newsएजुकेशनबिहारराज्य

100% नम्बरों से विजयी बिहार के वैभव विशाल बने ऑल इंडिया टॉपर

पटना: JEE Main में 100% अंक प्राप्त करने वाले वैभव विशाल ऑल इंडिया टॉपर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं ,अपने अथक प्रयासों और मेहनत के बल पर हासिल किये 100% अंक , बिहार के लाल ने एक बार फिर से कामयाबी हासिल की है। आईआईटी के दाखिले के लिए होने वाली जेईईमेन की परीक्षा की नेशनल टेस्ट एजेंसी ने देर रात घोषणा की और परिणाम जारी किया, जिसमें बिहार के वैभव ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिये, उन्होने ऑल इंडिया में शीर्ष स्थान हासिल किया है। उनके साथ 44 बच्चों ने 100% अंक हासिल किये हैं।

बिहार के वैभव विशाल ने अप्रैल में होने वाली जेईईमेन परीक्षा में राज्य में शीर्ष स्थान के साथ ही नेशनल लेवल पर भी पहले स्थान लाने में कामयाबी पाई है। इस प्रदर्शन से उनके परिवार वाले और आसपास के इलाके के लोग काफी खुश हैं। ‌जेईई मेंस परीक्षा विद्यार्थियों के लिए टफ परीक्षा मानी जाती है।वैभव के अलावा 17 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर प्रथम रैंक प्राप्त किया है।

जिसमें सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश से चार जबकि राजस्थान से तीन विधार्थियों ने कामयाबी पाई है। वैभव विशाल पांचवें स्थान के साथ इस सूची में शामिल हैं। बता दें कि विद्यार्थी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए शिक्षा मंत्रालय साल में 4 बार जेईईमेन प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है। तेरह भाषा में होने वाली इस एंट्रेंस एग्जाम तकरीबन साढ़े 9 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

बता दें कि इंजीनियरिंग दाखिले के लिए होने वाली जेईई मेंस परीक्षा में विद्यार्थियों का स्कोर के आधार पर ही देश के 31 एनआईटी समेत प्रतिष्ठित आईआईटी कॉलेजों में दाखिला लिया जाता है। शिक्षा के नजरिए से बिहार के वैभव का ऑल इंडिया में टॉप रैंक लाना प्रशंसनीय है।

Related Articles

Back to top button