स्पोर्ट्स
एडलेड टेस्ट में भारत की करारी हार, कंगारुओं ने मैनइनब्लू को रगड़ा
नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. पर्थ में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया एडिलेड में फुस्स हो गई. यह टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला गया था. पिंक बॉल के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस दिखे. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.
इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था, जिसमें भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. पर्थ में गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों ने भी जीत में अहम योगदान दिया था. यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला था, वहीं जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट झटके थे. ऐसे में जानिए कैसे पर्थ के हीरो एडिलेड में जीरो साबित हुए.