Latest News
“नौकरी के नाम पर जमीनें लिखवाई गई”, मोदी का लालू पर हमलाक्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़ सैकड़ो नेता भाजपा में शामिलमुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम पूरा, बांदा से गाजीपुर ले जाएंगे बॉडीराहुल गाँधी का PM मोदी पर करारा हमला ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा हैSRMU के वार्षिकोत्सव अनुभूति 2024 के अंतिम दिन पवनदीप व अरूणिता के गीतों पर झूम उठे दर्शक सात चरणों में होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, 4 जून को सुनाये जाएंगे नतीजेंकेजरीवाल को बड़ी राहत, 15 हजार के बॉन्ड पर मिली जमानत, 1 अप्रैल को अगली सुनवाईPM मोदी के निमंत्रण पर भारत आए भूटान के प्रधानमंत्री, अश्विनी चौबे ने किया स्वागतइलेक्टोरल बांड का आंकड़ा हुआ जारी, जाने किस कंपनी ने दिया कितना चंदानये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला कार्यभार
Newsउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

अखिलेश ने मोदी पर कसा कंज, जनता माफ नहीं करेगी.चुनाव में साफ करेगी.।

लखनऊ: कृषि कानूनों की वापसी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की तरफ से किसानों की जीत बताया हैं
अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से माफी मांगे जाने को लेकर भी तंज कसते हुए कहा कि जनता माफ नहीं करेगी. जनता चुनाव में साफ करेगी.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के इस फैसले को चुनाव के मद्देनज़र लिया गया फैसला बताया और कहा कि जिस प्रकार से जनता सड़कों पर आ गई, हो सकता है उसके कारण घबराकर सरकार को ये फैसला वापस लेना पड़ा हो. अखिलेश ने ये भी सवाल उठाया कि चुनाव के बाद भविष्य में इस प्रकार के कानून नहीं लाए जाएंगे, इसका आश्वासन कौन देगा. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने किसानों को बधाई दी, लेकिन ये भी कहा कि जनता को अलर्ट रहना होगा. बिना इनको हटाए किसानों के पक्ष में फैसले नहीं होंगे इनका दिल साफ नहीं है. चुनाव बाद ये वापस बिल ले आएंगे.

अखिलेश यादव ने भाजपा पर वोट के लिए सबकुछ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की नजर किसानों के हित पर नहीं, वोट पर है. अखिलेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और सवालिया लहजे में कहा कि इस आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई है, क्या भाजपा उनकी जान वापस ला सकती है. क्या किसानों पर जुल्म के लिए ये सरकार माफी मांगेगी?

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button