Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
Newsउत्तर प्रदेशराज्य

गाजीपुर से अखिलेश यादव ने कहा,बुलडोजर सरकार का जनता करेगी सफाया।

गाजीपुर। सपा सुप्रीमो सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर संजय चौहान के साथ विजय रथ पर पहुंचे गाजीपुर ,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काफिला फखनपुरा सभा स्थल पर 1:10 बजे पर उत्तरा था

हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सपा सुप्रीमो सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर संजय चौहान के साथ सभास्थल पर पहुंचकर भारी संख्या में उमड़े जनसैलाब का हाथ हिला कर अभिवादन किया।

इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को समाजवादी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया। उन्होंने कहा कि नाम बदलने वाली सरकार को हम सब मिलकर बदलने का काम करेंगे और भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा। उन्होंने कहा गाजीपुर की धरती वीरों की धरती है, मैं इस शहीदी धरती को प्रणाम करता हूं। गाजीपुर की धरती पर उमड़ी इस ऐतिहासिक भीड़ ने मुझे इस बात का पूरा भरोसा दिला दिया है कि अब प्रदेश में परिवर्तन होकर रहेगा। उन्होंने कहा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम अभी भी अधूरा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे का सपना समाजवादियों का था। इस एक्सप्रेस वे से क्षेत्र में खुशहाली आएगी। हमारी सरकार बनने के बाद हाईवे के आसपास किसानों, व्यापारिक गतिविधियों के लिए कृषि मंडी सहित तमाम गतिविधियों का संचालन होगा। इसका सबसे अधिक लाभ किसानों को होगा।

डीजल और पेट्रोल की महंगाई पर तंज कसते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा इसके महंगा होने से गरीबों की गाड़ी नहीं चल पा रही है। खाद और डीएपी के अनुपलब्धता पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। इस चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी। पूर्व सीएम ने कहा कि एक राष्ट्रीय नेता चार पहिया वाहन मे तो दूसरे नेता पैदल, इस बार जनता उनको सबक सिखा कर पैदल करेगी।इस बुलडोजर की सरकार का जनता इस बार सफाया करेगी।

हर वर्ग के लोग बदलाव चाहते हैं कहा कि आज की सभा में उमड़े जन सैलाब में लहरा रहे लाल पीले और हरे झंडे इंद्रधनुष की तरह दिखाई दे रहे हैं। हम समाजवादी लोग हमेशा से सभी को साथ लेकर चलने का काम किए हैं ।सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने नारा दिया कि’ जब तक भाजपा की विदाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं’ उन्होंने जनता से आग्रह किया कि इस नारा को चालू रखें। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनी तो सबको बिजली मुफ्त दी जाएगी।कार्यक्रम के अंत में जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को चांदी का गदा भेंट किया।

इसके बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव विजय रथ लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लखनऊ के लिए रवाना हुए। इस मौके पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ,पूर्व सांसद राधामोहन सिंह,जिला अध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व मंत्री जय किशन साहू, अभिषेक यादव, डॉक्टर समीर सिंह, चंद्रिका यादव, राजेश कुशवाहा, सत्या यादव, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर ,पूर्व विधायक विजय कुमार, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, दिनेश यादव सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button