Latest News
Newsउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लखनऊ में एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने से दहशत का माहौल ।

लखनऊ : केंद्र सरकार ने जिस प्रकार कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के दावे किये वो कहाँ तक सही हैं ,इसका अंदाजा बढ़ते हुए नये केस, और मरीज़ों की संख्या से लगा़या जा सकता है, वैसे तो सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले जहां पर कम होते जा रहे हैं वहीं अचानक राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम में कोरोना (Corona) के 3 नए मरीज मिलने से हड़कंप
मच गया.एक ही परिवार के 3 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. संक्रमण की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग (health department) भी अलर्ट हो गया, जिसके बाद संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. बता दें कि लखनऊ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यह आंकड़ा 14,40,575 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 14.15 लाख मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यह आंकड़ा 8,27,112 हो गया है. यहां कोरोना से अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं. तो वहीं अब तक 8,16,710 मरीज ठीक हुए हैं.
पंजाब में बीते 24 घंटों में कोरोना का 38 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं एक मरीज की जान गई है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,106 नए केस सामने आए हैं, जबकि 459 मरीजों की मौत हो गई. तो वहीं 12,789 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. भारत में कोविड 19 के एक्चिव केसों की संख्या 1,26,620 है. बता दें कि लखनऊ (lucknow) में कोरोना (Corona) के एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button