Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
टेक

एप्पल के सबसे सस्ते iPhone की लॉंच डेट हुई लीक

अब कम बजट वाले भी ख़रीद सकेंगे iPhone

अर्ली  न्यूज़  नेटवर्क।  

टेक  डेस्क।

नई दिल्ली। आगामी एप्पल का iPhone SE 4, iPhone 16 के समान रियर कैमरा वाला हो सकता है. चौथी पीढ़ी के iPhone SE4 में 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12-मेगापिक्सल का TrueDepth फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है, जो Apple के अधिक किफायती डिवाइस में महत्वपूर्ण अपग्रेड लाएगा. यह नया कैमरा सेटअप iPhone 16 के रियर कैमरा के समान है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है जिसे Apple “फ्यूजन” लेंस कहता है, जो बिना किसी विवरण खोए स्टेंडर्ड और 10x जूम फोटो दोनों को संभालने में सक्षम है.

नए iPhone SE 4 में नया डिज़ाइन भी होगा. इसमें iPhone 14 जैसी 6.06 इंच की OLED स्क्रीन होगी, जो पुराने LCD स्क्रीन से बेहतर है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर (Touch ID) की जगह फेस आईडी होगा, जिससे फोन का पूरा सामने वाला हिस्सा स्क्रीन होगा.

आपको बतादें कि इसके अलावा, iPhone SE 4 में कुछ और नए फीचर्स भी हो सकते हैं. जैसे कि USB-C पोर्ट, Apple के एडवांस्ड AI फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए 8GB रैम, और हो सकता है कि पारंपरिक म्यूट स्विच की जगह एक नया मल्टी-फंक्शनल एक्शन बटन भी हो.

iPhone SE 4 की सबसे खास बातों में से एक Apple द्वारा डिज़ाइन किया गया 5G चिप हो सकता है, जो सेलुलर तकनीक के लिए Qualcomm पर निर्भरता से दूर जाने का संकेत देता है. अगर यह सच है, तो इससे बेहतर एकीकरण और प्रदर्शन मिल सकता है, साथ ही लंबे समय में Apple की लागत कम हो सकती है.

Apple का पिछला iPhone SE मॉडल मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था, और रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया iPhone SE 4 मार्च 2025 के आसपास लॉन्च हो सकता है.

Back to top button