Latest News
“नौकरी के नाम पर जमीनें लिखवाई गई”, मोदी का लालू पर हमलाक्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़ सैकड़ो नेता भाजपा में शामिलमुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम पूरा, बांदा से गाजीपुर ले जाएंगे बॉडीराहुल गाँधी का PM मोदी पर करारा हमला ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा हैSRMU के वार्षिकोत्सव अनुभूति 2024 के अंतिम दिन पवनदीप व अरूणिता के गीतों पर झूम उठे दर्शक सात चरणों में होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, 4 जून को सुनाये जाएंगे नतीजेंकेजरीवाल को बड़ी राहत, 15 हजार के बॉन्ड पर मिली जमानत, 1 अप्रैल को अगली सुनवाईPM मोदी के निमंत्रण पर भारत आए भूटान के प्रधानमंत्री, अश्विनी चौबे ने किया स्वागतइलेक्टोरल बांड का आंकड़ा हुआ जारी, जाने किस कंपनी ने दिया कितना चंदानये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला कार्यभार
Newsराजनीति

बीजेपी और आरएसएस पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का बड़ा हमला, कहा ये…

बागलकोट। कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने बीजेपी और आरएसएस पर लगातार हमले करते हुए कहा कि देश को आजादी महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के प्रयासों से मिली, ना कि आरएसएस की वजह से मिली। उन्होंने आगे सवाल किया, “क्या गोडसे (महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे) ने हमारे लिए आजादी जीती और क्या सावरकर (वीर सावरकर) ने देश के लिए आजादी हासिल की?”

सिद्धारमैया ने आगे पूछा, “क्या आरएसएस या बीजेपी में से किसी की मृत्यु हुई या भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी? बीजेपी में लोग इतिहास नहीं जानते हैं।”

उन्होंने तालिबान की तुलना आरएसएस और भाजपा से करने के अपने पहले के बयान का बचाव करते हुए कहा कि, “जो मानवता में विश्वास नहीं करता वह तालिबान है। भाजपा और आरएसएस को मानवतावाद में विश्वास नहीं है। वे लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास नहीं करते हैं। वे संविधान का सम्मान तक नहीं करते। चूंकि वे संविधान के सिद्धांतों के अनुसार शासन नहीं करते हैं, इसलिए उन्हें तालिबानी और हिटलर की संस्कृति वाला कहा जाता है।”

इससे पहले, सिद्धारमैया ने रविवार को आरएसएस कैडर को ‘चड्डी’ (शॉर्ट्स, आरएसएस कैडर द्वारा पहनी जाने वाली शॉर्ट पैंट का जिक्र करते हुए) कहा था। यहां तक कि उन्होंने बीजेपी और आरएसएस के नेताओं को राक्षसी करार दिया था।

पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक सी.टी. रवि ने कहा कि सिद्धारमैया झूठे हैं। उम्र के कारण वह कुछ चीजों के प्रति अंधे हो गये हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है। अगर तालिबान को सत्ता में रहना होता, तो वह इस समय तक एक खंभे पर लटके होते।

गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा, “अगर वह तालिबान और भाजपा में अंतर नहीं कर सकते, तो वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। सिद्धारमैया विपक्ष के नेता हैं जो कुछ बातें कहना चाहते हैं। यह स्पष्ट है कि वह कर्नाटक में भाजपा द्वारा किए गए अच्छे काम को पचा नहीं पा रहे हैं।”

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button