Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
Newsअर्ली बिज़नेस

कच्चे तेल के गिरते भाव के बावजूद भारत में लोगों को पेट्रोल-डीजल के दामों राहत नहीं ।

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई चेंज नहीं हुआ है. इसका सीधा मतलब ये है कि आज भी ग्राहकों को पुरानी दरों के हिसाब से ही पेट्रोल और डीजल बेचा जाएगा.देश फ्यूल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. शनिवार के लिए जारी किए गए।
बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की कीमतों में सुस्ती का दौर जारी है.
ईंधन बनाने में इस्तेमाल होने वाले क्रूड ऑयल यानि कच्चे तेल की कीमतों में शनिवार को भी गिरावट देखने को मिली. बता दें कि कच्चे तेल का इस्तेमाल सिर्फ पेट्रोल और डीजल ही नहीं बल्कि और भी कई चीजें बनाने में किया जाता है. इस तरह से दुनिया का प्रत्येक इंसान सीधे तौर पर कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर है.
जानकार बताते हैं कि कच्चे तेल में जारी गिरावट की मुख्य वजह अमेरिका में क्रूड इनवेंट्री में दर्ज की जा बढ़ोतरी है. लेकिन, कच्चे तेल के गिरते भाव के बावजूद भारत में लोगों को पेट्रोल-डीजल के दामों पर कोई अतिरिक्त राहत नहीं मिल रही है. देश के तमाम बड़े शहरों में शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले.
देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के भाव 103.97 रुपये प्रति लीटर है जबकि एक लीटर डीजल के लिए 86.67 रुपये चुकाने होंगे. जबकि, दिल्ली से सटे हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 86.80 रुपये प्रति लीटर है.

वहीं, दिल्ली से ही सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 95.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर है. इस लिहाज से दिल्ली के मुकाबले गाजियाबाद में पेट्रोल 8.68 रुपये और गुरुग्राम में 8.07 रुपये सस्ता है. हालांकि, डीजल के भाव में कोई खास अंतर नहीं है.

चलिए अब बात करते हैं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की. मुंबई में आज पेट्रोल के भाव 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 101.40 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 91.43 रुपये है. कोलकाता में आज पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button