Breaking
Early News Hindi Daily E-Paper 12 January 2026Early News Hindi Daily E-Paper 11 January 2026बंगालःTMC की चुनाव कैम्पेन हैंडल करने वाली संस्था I-Pac पर ED की छापेमारी,ममता भी पहुँचीEarly News Hindi Daily E-Paper 8 January 2026उत्तर प्रदेश एसआईआर: मसौदा मतदाता सूची जारी, कटे 2 करोड़ 89 लाख नामसंगीतकार ए.आर रहमान का जन्मदिन, जानें कैसे उन्होंने पाई थी ग्लोबल पहचानवेनेज़ुएला में अमेरिकी कार्रवाई में क्यूबा के 32 अधिकारी मारे गएसुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से किया इनकार, 5 अन्य को बेलनववर्ष और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस-केंद्रीय एजेंसियां ​​रखेंगी दिल्ली पर पैनी नज़रसीएम योगी के निर्देश पर 2026 में आवास विकास की छोटे शहरों के लिए भी आवासीय योजनाएँ
उत्तर प्रदेशराज्य

योगी सरकार का प्रदेश के तीर्थ स्थलों के बारे में बड़ा ऐलान

मथुरा: CM योगी ने तीर्थ क्षेत्रों में मांस और मदिरा की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूज्य संतों का कहना है कि ब्रज के सभी क्षेत्रों में मांस की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए और यह होना चाहिए. प्रशासन इस संबंध में योजना बनाकर, जो लोग इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, उनके पुनर्वास की व्यवस्था करें. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के जनप्रतिनिधि मंदिर जाने तक में डरते थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है. आज वह लोग भी कहते हैं कि राम हमारे हैं.

अभी तक मंदिरों और धर्मस्थलों से 100 मीटर की दूरी पर शराब दुकानें और मांस की दुकानें खोलने पर रोक है. ऐसे में सीएम की इस घोषणा के बाद अब मथुरा-वृंदावन सहित प्रदेश के अन्य तीर्थ स्थलों पर मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लग गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महिमा को पुनर्जीवित करने के लिए शराब और मांस के व्यापार में प्रतिबंध लगे. इससे प्रभावित लोग दूध बेचना शुरू कर सकते हैं. द्वापर युग का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दुग्ध उत्पादन और दूध की बिक्री के क्षेत्र में लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि मथुरा के वृन्दावन, गोवर्धन, नन्दगांव, बरसाना, गोकुल, महावन एवं बलदेव में जल्द ही मांस और शराब की बिक्री बंद कर इन कार्यों में लगे लोगों का अन्य व्यवसायों में पुनर्वास किया जाएगा.

आपको बता दें कि मथुरा में जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में कान्हा के दर्शन किए. वह काफी देर तक श्रीराधाकृष्ण की अद्भुत छवि को निहारते रहे. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से इस मौके का इंतजार कर रहा था, लेकिन हर बार कोई न कोई बाधा उन्हें रोक देती थी. अब उनकी इच्छा पूरी हुई है.

Related Articles

Back to top button