Breaking
भारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगीChampions Trophy 2025: टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, 6 विकेट से बांग्लादेश को हरायाबीफार्मा की बची सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 21से25 फ़रवरी तकहरियाणा,पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और कुलतार सिंह संधवान ने किया यूपी विधानसभा का भ्रमण
उत्तर प्रदेश

मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम पूरा, बांदा से गाजीपुर ले जाएंगे बॉडी

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मऊ से पांच बार के विधायक रहे बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की मौत हो गई. बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की गुरुवार शाम तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें रानी दुर्गावाती मेडिकल कॉलेज लाया गया. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, 63 साल के मुख्तार अंसारी को जेल के सुरक्षाकर्मियों ने मेडिकल कॉलेज के इमर्जेंसी वार्ड में शाम 8.45 बजे भर्ती कराया था. उन्हें उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में लाया गया था. बुलेटिन में कहा गया है कि मरीज का 9 डॉक्टरों की टीम ने तत्काल इलाज शुरू किया लेकिन तमाम प्रयास के दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

इससे पहले 26 मार्च और 27 मार्च को भी मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब हुई थी. 26 मार्च को बीमार होने पर मुख्तार अंसारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर 27 मार्च को जेल में बीमार होने पर वह करीब 14 घंटे अस्पताल में रहा. रुटीन चेकअप और जरूरी दवाइयां दी गई थीं. अब गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. जिसके लिए प्रशासन ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button