Breaking
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजितऑपरेशन सिंदूर आत्मनिर्भर भारत की सफलता का उदाहरण है – सीएम योगीदुशांबे ग्लेशियर सम्मेलनः भारत ने जलवायु कार्रवाई के प्रति जताई प्रतिबद्धताभारत बना रहा अपना 5th जेन फाइटर जेटविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में निकली अद्भुत तिरंगा यात्राभारतीय प्रतिनिधिमंडल ने जापान में पाकिस्तान के झूठे नैरेटिव का किया पर्दाफाश
Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्य

गावों के नवीनीकरण के लिए क्रमबद्ध ढंग से योजनाओं का संचालन आवश्यक- विजय राजभर

पूराघाट (मऊ) : कोपागंज खंडविकास कार्यालय की एक बैठक में 77 गांव के ग्राम प्रधानों को बुला कर गांव में स्थिति को सुधारने के लिए एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण दिया गया। इसमें ब्लाक के सभी 77 गांव के ग्राम प्रधान उपस्थित थे।
इस दौरान ग्राम प्रधानों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विजय राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की योजनाओं का सही संचालन होने से ही गांव की सूरत बदलेगी। सरकार का मूल उद्देश्य गांव को शहर जैसी सुविधाएं देकर उसको विकसित करना है जिससे गांव में रोजगार के बहुमुखी अवसर मिलेंगे और शहर की तरफ पलायन रुकेगा। प्रधानों से कहा कि आप गांव के प्रथम नागरिक हैं गांव को अपने परिवार की तरह देखभाल कर उसकी कमियों को दूर करें। कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ अवश्य दें। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और खंड विकास अधिकारी प्रभारी अजय कुमार गौतम ने कहा कि गांव के विकास के लिए शासन से भी जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं इसके बाबत कोई भी परेशानी होने पर ग्राम प्रधान अपनी बात कहें उसका समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर एडीओ पंचायत शीत सिंह, राज्य प्रशिक्षण पंचायती राज शेषनारायण सिंह, ज्ञानती देवी, संजय मिश्रा सहित सभी ग्राम प्रधान एवं ब्लाक कर्मी उपस्थित थे।
दो दुकानों से नमूना लेकर जांच के लिए भेजाजासं, मऊ : शुक्रवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय ने शिकायत पर बरलाई चट्टी पर स्थित शारदा यादव के मिठाई के दुकान से गुलाब जामुन का नमूना लिया। खुली रखी मिठाई जलेबी एवं लौंगलता को नष्ट कराया गया। इसी प्रकार सरवा के संतोष कुमार यादव से भैंस के दूध का नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल दो नमूने लिए गए। मिलावट के संदेह में इन नमूनों को संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को भेजा गया।

Related Articles

Back to top button