Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
Newsअर्ली बिज़नेसराष्ट्रीय

सोना धीरे धीरे पायदान चढ़ कर पहुँचा पुराने ठिकाने पर, सोने के भाव मे उछाल ।

त्‍योहारी सीजन खत्‍म होने के बाद अब शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में सोना-चांदी की कीमतें बढती हैं। सोना एकबार फिर धीरे-धीरे 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव की तरफ बढ़ रहा है।
अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 49,093 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। वहीं आज के कारोबार में चांदी 0.26 फीसदी फिसल गई। आज 1 किलो चांदी का भाव 66,409 रुपये है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में आए उछाल के बाद भारत में भी सोने-चांदी की कीमतें प्रभावित हुई है.

वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी बीते दस दिनों से सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है. आज भी रायपुर में सोने की कीमत में इजाफा हुआ है. बुधवार, 17 नवंबर को यहां 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 49 हजार 763 रुपये है जबकि कल 24 कैरेट गोल्ड का रेट यहां 49 हजार 743 रुपये था. वहीं आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट आज 47 हजार 393 रुपये है जबकि कल 22 कैरेट गोल्ड का रेट 47 हजार 373 रुपये था.

वहीं मंगलवार को रायपुर के सर्राफा बाजार में चांदी प्रति किलोग्राम 68 हजार 600 रुपये पर पहुंच गई थी.

रायपुर में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का आज का भाव

 

1 ग्राम सोने का भाव- 4976.30 रुपये

2 ग्राम सोने का भाव – 9952.60 रुपये

5 ग्राम सोने का भाव- 24,881.50 रुपये

10 ग्राम सोने का भाव – 49 हजार 763 रुपये

रायपुर में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का आज का भाव

 

1 ग्राम सोने का भाव – 4561.61 रुपये

2 ग्राम सोने का भाव- 9123.22 रुपये

5 ग्राम सोने का भाव – 22808.04 रुपये

10 ग्राम सोने का भाव- 47 हजार 393 रुपये

रायपुर में धनतेरस के दूसरे दिन सोने-चांदी के भाव में गिरावट आई थी. उस समय सोना 48 हजार 900 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं चांदी की कीमते भी 65 हजार रुपये पर पहुंच गई थी. लेकिन इसके बाद से सोने-चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button