Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
Breaking Newsअर्ली बिज़नेसराष्ट्रीय

सोना धीरे धीरे पायदान चढ़ कर पहुँचा पुराने ठिकाने पर, सोने के भाव मे उछाल ।

त्‍योहारी सीजन खत्‍म होने के बाद अब शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में सोना-चांदी की कीमतें बढती हैं। सोना एकबार फिर धीरे-धीरे 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव की तरफ बढ़ रहा है।
अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 49,093 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। वहीं आज के कारोबार में चांदी 0.26 फीसदी फिसल गई। आज 1 किलो चांदी का भाव 66,409 रुपये है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में आए उछाल के बाद भारत में भी सोने-चांदी की कीमतें प्रभावित हुई है.

वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी बीते दस दिनों से सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है. आज भी रायपुर में सोने की कीमत में इजाफा हुआ है. बुधवार, 17 नवंबर को यहां 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 49 हजार 763 रुपये है जबकि कल 24 कैरेट गोल्ड का रेट यहां 49 हजार 743 रुपये था. वहीं आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट आज 47 हजार 393 रुपये है जबकि कल 22 कैरेट गोल्ड का रेट 47 हजार 373 रुपये था.

वहीं मंगलवार को रायपुर के सर्राफा बाजार में चांदी प्रति किलोग्राम 68 हजार 600 रुपये पर पहुंच गई थी.

रायपुर में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का आज का भाव

 

1 ग्राम सोने का भाव- 4976.30 रुपये

2 ग्राम सोने का भाव – 9952.60 रुपये

5 ग्राम सोने का भाव- 24,881.50 रुपये

10 ग्राम सोने का भाव – 49 हजार 763 रुपये

रायपुर में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का आज का भाव

 

1 ग्राम सोने का भाव – 4561.61 रुपये

2 ग्राम सोने का भाव- 9123.22 रुपये

5 ग्राम सोने का भाव – 22808.04 रुपये

10 ग्राम सोने का भाव- 47 हजार 393 रुपये

रायपुर में धनतेरस के दूसरे दिन सोने-चांदी के भाव में गिरावट आई थी. उस समय सोना 48 हजार 900 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं चांदी की कीमते भी 65 हजार रुपये पर पहुंच गई थी. लेकिन इसके बाद से सोने-चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button