एल्पिस ग्लोबल विद्यालय में गांधी-शास्त्री जयंती का भव्य आयोजन एवं रोमांचक क्रिकेट मैच

भारतेन्दु शुक्ल
अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
सीतापुर। छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध बिसवां शहर के प्रतिष्ठित एल्पिस ग्लोबल विद्यालय में दिनांक 2 अक्टूबर (गांधी- शास्त्री जयंती) का कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय डायरेक्टर उमंग राजवंशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं आकर्षक झाँकियाँ प्रस्तुत की गईं, जिन्हें देखकर उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा।
विशेष आकर्षण के रूप में एकेडमिक एवेंजर्स तथा स्टूडेंट स्ट्राइकर्स के मध्य एक रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया। एकेडमिक एवेंजर्स के कप्तान अनस ज़मीर तथा स्टूडेंट स्ट्राइकर्स के कप्तान अनमोल वर्मा के बीच हुए टॉस में स्टूडेंट स्ट्राइकर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। स्टूडेंट स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 16 ओवरों में 91 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एकेडमिक एवेंजर्स ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी का परिचय देते हुए मात्र 8 ओवरों में ही विजय प्राप्त कर ली। इस रोमांचक मैच की अंपायरिंग शिक्षक दिलशाद अली, शाह फहद ने की एवं रोचक लाइव कमेंट्री शिक्षक अभिषेक कपूर ने की।
मैच के सितारे बने इरफान अली, जिन्होंने 32 गेंदों पर 66 रन की धुआँधार पारी खेली तथा गेंदबाज़ी में मात्र 4 ओवरों में 4 विकेट झटके। उनके इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपा चंद्रा ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायक मंडल एवं लाइव कास्ट के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ व बधाई दी।