Breaking
महाराष्ट्र,जलगाँव ट्रेन हादसा- पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफ़वाह के बाद 6,7 लोगों की कूदने से मौतप्रयागराज महाकुंभ 2025: कैबिनेट बैठक में सीएम योगी ने किए ये ऐलान, 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज की घोषणाएस जयशंकर की अमेरिका में बड़ी बैठक, चीन को दे दिया सख्त संदेशचैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में इंडिया की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम, जाने आईसीसी की प्रतिक्रियाEarly News Hindi Daily E-Paper 21 January 2025डोनाल्ड ट्रम्प ने ली अमेरिका 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ,बोले मेरी नीतिअमेरिका फर्स्ट ही रहेगीसदन कार्यवाही का स्वायत्त मालिक, अध्यक्ष उसका सर्वोच्च निर्णयकर्ता: सतीश महानाकब होगा ट्रम्प का शपथ समारोह शुरू? जानेअलकादिर ट्रस्ट मामला:इमरान ख़ान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा को 7 वर्ष की जेलअभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती
मनोरंजन

तितलियों से लगता है डर, सामने देखते ही बिलख-बिलख कर रोने लगी ये एक्ट्रेस

दिल्ली। ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) के 11वें सीजन का आगाज हो गया है. शनिवार को पहला एपिसोड ऑन एयर हुआ था. फैंस यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि कैसे सितारे अपने डर पर काबू पाते हैं. निक्की तंबोली (Nikki Tamboli Video) ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फूट-फूट कर रोती हुईं दिख रही हैं.

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा हैं और शो का पहला एपिसोड ऑन एयर हो चुका है. इस बीच निक्की (Nikki Tamboli Instagram) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो तितलियों से डरती हुई नजर आ रही हैं. जी हां, निक्की को तितलियों से डर लगता है. वीडियो में जब रोहित शेट्टी निक्की को तितलियों के पास बुलाते हैं तो निक्की डर के मारे वहीं रोने लग जाती हैं.

निक्की (Nikki Tamboli Fear) को शो के सभी कंटेस्टेंट आगे बढ़ने के लिए कहते हैं, लेकिन निक्की को यह काम बड़ा मुश्किल लगता है. निक्की रो-धोकर, पैर पटक कर आगे बढ़ती है और तितलियों के पिंजरे में अपना सिर डालती है. उस समय निक्की की जो हालत होती है वो देखने लायक होती है.

सोशल मीडिया (Social Media) में एक्टिव रहने वालीं निक्की (Nikki Tamboli Personal Life) अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की. उन्होंने साफ-साफ कहा कि केजुअल डेटिंग से उन्हें परहेज है, इसलिए अब कमिटमेंट होना चाहती हूं. उन्होंने साफ किया कि अभी उनकी प्राथमिकता किसी के साथ रिश्ते में नहीं बल्कि उनके माता-पिता और करियर है.

Related Articles

Back to top button