अपनी कुर्सी बचाने के लिए बाजवा और ISI से मुलाकात करेंगे इमरान

नई दिल्ली। आज पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान एक बार फिर देश को संबोधित कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि इमरान खान आज अपनी कुर्सी बचाने के लिए देश में इमरजेंसी लगा सकते हैं। इन अटकलों के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा और आईएसआई डीजी ने इमरान के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है। इमरान के संबोधन से कुछ देर पहले सेना प्रमुख और आईएसआई का उनके घर आकर मिलना कई संभावनाओं को बल दे रहा है।
इससे पहले इमरान सरकार के कैबिनेट मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया, ”इमरान खान इस्तीफा नहीं देंगे, वो आखिरी गेंद तक लड़ेंगे” पाकिस्तान में चल रही राजनीतिक उठापटक जारी है। इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने के लिए हर संभावनाओं को तलाश रहे हैं। इससे पहले रविवार को इस्लामाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान ने इमोशनल कार्ड चला था और खुद को पाक की आवाम का सबसे बड़ा हितैषी तो विपक्षी दलों को डकैत तक कह डाला।
बुधवार को एक और बड़ा आरोप लगाते हुए इमरान खान ने दावा किया देश से बाहर की ताकतें उन्हें सत्ता से बाहर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बुधवार शाम साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे के बीच इमरान एक बार फिर देश को संबोधित कर सकते हैं। इस संबोधन से पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि इमरान खान देश में इमरजेंसी लागू कर सकते हैं। पाकिस्तान में कुछ बड़ा होने की संभावनाओं को और बल तब मिला जब सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा और आईएसआई डीजी इमरान खान से मिलने उनके घर पहुंच गए।
हालांकि इमरान और सेना प्रमुख के बीच क्या बातें हुई, ये पता नहीं लग सका है। लेकिन इमरान खान आज अपने संबोधन में कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले दोपहर में उनकी पार्टी पीटीआई के साथ गठबंधन में एमक्यूएम पार्टी के नेताओं ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया और सरकार से अपना समर्थन वापस लेकर विपक्ष के पाले में चले गए हैं।