Breaking
ट्रंप के सलाहकार का भारत पर बड़ा आरोप, कहा “भारत जो कर रहा है, उससे अमेरिका में हर कोई नुकसान उठा रहा है।”ट्रम्प के द्वारा लगाया गया अतिरिक्त 25% टैरिफ हुआ लागूहिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा का किया भ्रमणअमेरिका की धमकियों के बावजूद रूस से तेल व्यापार जारी रखेगा भारतओवल टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबरट्रंप ने लगाया भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ, कहा टैरिफ अमेरिका को फिर से महान और समृद्ध बना रहाIAS संजय प्रसाद सीएम योगी के क्यों हैं इतने विश्वासपात्र ,जाने कौन सी बड़ी जिम्मेदारी मिली?एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 4थे टेस्ट में अंशुल कंबोज का डेब्यू, बने भारत के 318वे टेस्ट प्लेयरमानसून सत्र के तीसरे दिन भी जारी रहा हंगामा, लोकसभा में राष्ट्रीय खेल शासन बिल पेशउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लिया अचानक इस्तीफा
Breaking Newsउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

सुर्खियों में कांग्रेस छोड़ बीजेपी मे शामिल हुई अदिति पर चढ़ा कमल का रंग,|

लखनऊ : रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं।पिछले दिनों कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई हैं, जो कि पिछले 2 सालों से अदिति कांग्रेस के खिलाफ मुखर होकर बोलती नजर आ रही थी। तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि अदिति जल्द ही कांग्रेस को अलविदा कहकर किसी और पार्टी का दामन थाम लेंगी।अदिति ने योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ में कहा था कि इस सरकार के आने के बाद से थानों में एफआईआर रजिस्टर्ड की जाने लगी। उनकी इस बात पर इस कार्यक्रम में मौजूद समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने सवाल पूछा था – क्या आपके पिताजी के राज में अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जाती थी?

इस सवाल पर अदिति ने कहा था – आप राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, मैं केवल अपने क्षेत्र तक बात सीमित रखूंगी। मैं उस जगह से विधायक हूं जहां से सोनिया गांधी पिछले पांच बार से सांसद बन रही हैं। वो रायबरेली कितना आती हैं? उनकी बात छोड़िए उनके प्रतिनिधि तक वहां नहीं आते हैं। जब वह जनता की समस्याएं और परेशानियां सुनने नहीं आती है तो कौन एफआईआर लिखवाएगा।
आपके पिताजी कांग्रेस परिवार में थे और आप अचानक उनके निधन के बाद से कांग्रेस से मुंह क्यों मोड़ ले रही हैं? इस पर अदिति ने कहा था आपको अपना होमवर्क करके आना चाहिए था। मेरे पिताजी ने 3 चुनाव कांग्रेस से लड़ा था बाकी वह निर्दलीय चुनाव लड़ते थे। अदिति ने सोनिया पर निशाना साधते हुए कहा था कि हमने जिस प्रतिनिधि को दिल्ली चुनकर भेजा उनकी क्या इतनी भी जिम्मेदारी नहीं है कि वह अपनी जनता को आकर देखें
गौरतलब है कि अदिति ने कांग्रेस छोड़ने के बाद सोनिया गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कांग्रेस में केवल एक परिवार ही नेतृत्व कर रहा है। बता दें कि अदिति सिंह पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, और जीत हासिल करके पहली बार विधानसभा पहुंचीं थीं।

Related Articles

Back to top button